23 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई पूर्व शिक्षा मंत्री की 18वीं पुण्यतिथि

दरभंगा : बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री नागेन्द्र झा की 18वीं पुण्यतिथि पर बलभद्रपुर स्थित ज़िला कांग्रेस कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्व० नागेन्द्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डां० मदन मोहन झा ने अपने पिता स्व० नागेन्द्र झा को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने व उनके बताए रास्ते पर चलकर लोगों की सच्ची सेवा करने का संकल्प लिया।

सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने नागेन्द्र झा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नागेन्द्र बाबू एक ऐसे ऐतिहासिक पुरुष थे। जिनसे सीख लेकर मानवजाति बुरी परिस्थिति में भी सहजता पूर्वक सुखमय जीवन व्यतीत कर सकता है। वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नागेन्द्र बाबू ने अपना संपूर्ण जीवन मिथिला और मिथिलावासियों के विकास के लिए समर्पित कर दिया था।

swatva

ज़िला उपाध्यक्ष मनोज़ झा, महासचिव शुशील कुमार सिंह, नवीन कुमार झा, रामचंद्र चौधरी, शंभु झा, अपलेंद्र मिश्र, उदित नारायण चौधरी, राजा अंसारी, संदीप शेखर सुमन, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रतिकांत झा, युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार झा, एनएसयूआई अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, मिथिलेश यादव, कांग्रेस नेत्री श्रीमती उषा चौधरी, काशिकान्त झा, कमल बाबा, गणेश चौधरी, जयशंकर चौधरी, राजा अंसारी, तनवीर अनवर, ओजेर अनवर, मो.चांद, प्रभाकर चौधरी, विवेकानंद चौधरी, प्रो० शिवनारायण पासवान, हसमत अली, नारायण पासवान, विशाल कुमार आदि ने नागेन्द्र बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मौजूदा सरकार किसान विरोधी, जिसका परिणाम तीन कृषि कानून : भोला यादव

दरभंगा : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती पर किसान दिवस के रूप में दरभंगा राष्ट्रीय जनता दल ने बी०एम०पी निकट सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में माल्यार्पण कर किसान गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा के प्रधान महासचिव संजीव कुमार शर्मा और मंच संचालन राष्ट्रीय जनता दल दरभंगा के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि स्व० चौ० चरण सिंह प्रधानमंत्री से अधिक किसान नेता के नाम से जाने जाते रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि स्व० चौ० चरण सिंह बोलते थे कि भारत की आत्मा गांव के खेत और खलिहानों में वास करती है। जिसका परिणाम आज भारत के किसान दिल्ली के बॉर्डर पे दे रहे हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार किसान विरोधी है जिसका परिणाम तीन काला कृषि कानून ला कर साबित कर दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि किसान को एम०एस०पी को हटाकर किसानों को कॉरपरेट के हाथों बेचना चाहती है। एम०एस०पी का मूल्य निर्धारित किसान करें ना कि अडानी अंबानी जैसे लोग करेंगे। किसान गोष्ठी का आयोजन सभी प्रखंड के सभी गांव पंचायत में आयोजित की जाएगी जिस से किसान तक सरकार की गलत नीति को बताने एवं किसान आंदोलन को सफल बनाने का काम राष्ट्रीय जनता दल करेंगी।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर ने कहा कि किसान का विकास होता तो ही देश की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है और कॉरपरेट से किसान को बचाना है। सभी दल के लोगों को आज किसान के साथ खड़े होकर तीनो कृषि कानून का विरोध कर आंदोलन को सफल बनाना चाहिए।

प्रधान महासचिव संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ओपन मार्किट में आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त कर कॉरपोरेट को भंडारण की छूट दे रही हैं जिससे देश में काफी महँगाई और आर्थिक संकट उत्पन होगी जिससे आम लोग को काफी प्रभावित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here