Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

बैंकर्स समिति की बैठक में लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश

नवादा : डीआरडीए सभागार में वरीय उपसमाहर्त्ता ’’बैंकिंग’’ नवादा विश्वजित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परार्मश दात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रगति की व्यापक रूप से समीक्षा की गयी। बैंकों की वार्षिक साख योजना की प्रगति काफी असंतोषजनक रही जिसके लिए बैंकर्स को फटकार लगायी गयी। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि अपना कार्य विधि को सुधारें एवं जिले का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करें। इसमें जिले में चल रही सभी बैंक संबंधी योजनाओं पर कार्य करें जो वास्तविक रूप से दिखें।

बैठक में सीडी रेसियो के गिरते प्रतित में असंतोष व्यक्त करते हुए आगे से सुधार करने का निर्देश दिया गया। कृषि प्रधान जिले में किसान क्रेडिट कार्ड, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन में भी बैंकों द्वारा ऋण नहीं दिया गया है। इसको संज्ञान में लेकर ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।

अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक अनुप कुमार साहा ने समिति को बताया कि पीएमईजीपी में आवंटन विभिन्न बैंकों में किया जा चुका है, इसमें 126 आवेदनों का लक्ष्य था, परन्तु सिर्फ 31 आवेदनों का निष्पादन हुआ है। साथ ही सभी बैंकों की समयाअवधि के अन्तर्गत सभी ऋण आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

नीतिआयोग के आकांक्षी जिला रूपान्तर प्रोग्राम के अन्तर्गत आधार सिडिंग, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन, केसीसी, स्वनिधि ऋण योजना, अटल पेंशन योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में भारतीय रिजर्ब बैंक के प्रतिनिधि बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया गया। अन्त में मुख्य प्रबंधक अनुप कुमार साहा द्वारा सीडी रेसियो राज्य स्तर के उपर यानि कम से कम 40 प्रतिशत तक लक्ष्य करने का आगामी तिमाहियों दिसम्बर एवं मार्च 2021 तक सभी बैंकों को करने का निर्देश दिया गया।