जांच में नल-जल योजना में गड़बड़ी की खुली पोल
नवादा : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। आलम यह है कि जिले के अधिकांश वार्डों में पानी टंकी तक नहीं लगाई गई है। लोगों के घरों तक समय पर पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है। पिछले दिनों ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की जांच में इसकी पोल खुली है।
प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी वैभव चौधरी ने इस पर गहरी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने सभी वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष-सचिव, तकनीकी सहायक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर पानी की टंकी लगवाने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि हर घर नल का जल से लोगों के घरों तक ससमय जल की आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
28 नवंबर को हुई जांच में मिली थी ये शिकायतें
– डीएम के निर्देश पर जिलेभर में गत 28 नवंबर को योजनाओं की जांच कराई गई थी। जिसमें पाया गया कि अधिकांश वार्ड में चल रही योजनाओं में टंकी नहीं लगवाई गई है। ससमय लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। बोरिग पाइप टंकी से जुड़ा नहीं रहता है। पाइप लाइन की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी। संचालित योजनाओं के कार्यों की प्रविष्टि मापी नहीं की जा रही है। यानि कि मापी पुस्तिका अपडेट नहीं है। कार्य स्थल पर योजनाओं से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। कई स्थानों पर पाइप लिकेज और मोटर के जले होने की शिकायतें मिली। कई जगह नल का टेप टूटा हुआ मिला, जिससे पानी की बर्बादी होती है।
24 घंटे में पाइप लिकेज दुरुस्त कराने का निर्देश
– प्रभारी डीएम ने 24 घंटे के अंदर लिकेज पाइप को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व तकनीकी सहायक को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में पाइप लाइन की स्थिति ठीक होनी चाहिए। जले हुए मोटर की मरम्मत कराएं। तीन दिनों के अंदर कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगवाएं। उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि निश्चय योजनाओं की सतत निरीक्षण करते रहें।
गोलीबारी की घटना में एक की मौत, एक जख्मी
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के मधेपुर गांव में गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल बिम्स में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि अजीत गोस्वामी व सिंटू कुमार के बीच बोरिंग से दूसरे के खेतों की सिंचाई करने को ले विवाद चल रहा था। एक दूसरे को दूसरे के खेतों की सिंचाई करने से मना कर रहा था लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। इसी क्रम में अजीत गोस्वामी ने सिंटू पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि साथ रहे साजो कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बौरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बिम्स स्थानांतरित कर दिया। इस बावत मृतक के पिता सत्येन्द्र प्रसाद के बयान पर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गोस्वामी समेत चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । सभी आरोपी घर छोङ फरार होने ने में सफल रहा। गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय का किया निरीक्षण
नवादा : रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने मेसकौर प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना का औचक निरीक्षण किया। तथा सभी जरूरी कागजातों की जांच की अौर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। और उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं लंबित है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव सहित सभी कार्यालय में कार्यरत कर्मी मौजूद रहे।
पंचायत भवन में किया गया ग्रामसभा का आयोजन, अनुपस्थित दिखे ग्रामसेवक
नवादा : जिले के मेसकौर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना 2021-22 के अंतर्गत ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रामनंदन प्रसाद ने किया। वार्षिक योजना पर विशेष चर्चा की गयी।लेकिन सोचने वाली बात यह है कि ग्रामसेवक जयेंद्र कुमार अनुपस्थित दिखे।
बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य दिलीप कुमार ने बतलाया कि ग्रामसेवक पंचायत के पूरे कार्यकाल में एक दिन भी ग्राम सभा मे उपस्थित होना उचित नहीं समझा, जिसके कारण पंचायत के कार्य में बाधा पहुंचते रहता है। मौके पर सरपंच सोनिया कुमारी, कार्यपालक सहायक नवलेश कुमार, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार, विमला देवी, मंजु देवी और पीआरएस विनोद कुमार उपस्थित रहे।