Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पूर्णिया बिहार अपडेट

नरेनपुर-पूर्णिया 4 लेन सड़क का काम शुरू करने का निर्देश

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 ए के नरेनुपर-पूर्णिया खंड के 4 लेन सड़क के चौडीकरण करने का काम शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। 49 किलोमीटर लंबे इस पथ के निर्माण के लिए लगभग 2228 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें कटिहार शहर के लिए लगभग 15 किलोमीटर लंबे बाइपास रोड का निर्माण भी शामिल है।

पांडेय ने बताया कि विभाग द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करते हुए काम शुरू करने के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिया गया है। इस परियोजना के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक 147 हेक्टेयर भूमि को तत्परता से अधिग्रहित करते हुए प्राधिकरण को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 ए का नरेनपुर-पूर्णिया खंड कटिहार जिला के नरेनपुर (मनिहारी) से शुरू होकर पूर्णिया में पूर्वोत्तर भारत की ओर जाने वाले इस्ट-वेस्ट काॅरिडोर (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31) पर समाप्त होता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 131 ए को झारखंड के खनिज संपदा संपन्न राजमहल क्षेत्र से जोड़ने हेतु साहेबगंज-मनिहारी घाट-नरेनपुर के निर्माण कार्य के लिए गंगा नदी पर 6.1 किलोमीटर लंबे पुल समेत 22 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य लगभग 2000 करोड़ की लागत से पहले प्रारंभ हो चुका है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात झारखंड से स्टोन चिप्स की ढुलाई उत्तर बिहार में बहुत सुगमता से हो सकेगी, जिससे निर्माण लागत में कमी आयेगी।

पांडेय ने बताया कि नरेनपुर से पूर्णिया सड़क निर्माण के लिए 21 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास के उपरांत संवेदक से एकरारनामा संपादित किया जा चुका है। एकरारनामा कीे शर्तों के अनुसार संवेदक द्वारा नरेनपुर-पूर्णिया हाइवे प्राइवेट लिमिटेड नाम स्पेशल परपस व्हीकल का गठन किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल ये परियोजनाएं राज्य के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री पैकेज में मनिहारी से अमदाबाद होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक 10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की भी स्वीकृति प्राप्त है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बिहार के पूर्णिया क्षेत्र को झारखंड के साहेबगंज एवं पश्चिम बंगाल के मालदा से सीधा एवं सुगम संपर्क स्थापित हो जायेगा, जिससे पूरे सीमांचल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास की नई सीमाएं खुलेंगी।