19 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

झौंवा बसंत में मनाया गया श्रीराम-जानकी विवाह समारोह

छपरा : गरखा के झौंवा बसंत के श्रीराम मंदिर में श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव समारोह मनाया गया। विद्वान् आचार्य प्रबोध त्रिपाठी,सनंदन त्रिपाठी, मुख्य पुजारी पप्पु तिवारी द्वारा गणेश-अम्बिका, राधा-कृष्ण,शिव-पार्वती तथा राम-दरबार की पूजा-अर्चना की गयी।

इसके बाद विग्रह मूर्तियों के साथ विभिन्न कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम विवाह की शोभा-यात्रा निकाली गयी।शोभा यात्रा नगर भ्रमण रतनपुरा, श्रीपाल, जलालबसंत, गौहर, मनोहर व बनवारी बसंत में हुआ। आयोजन समिति के प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि रात्रि में विवाह विधिवत् संपन्न होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत अरविन्द सिंह व साहेब गिरी व्यास के दुगोला का भी आयोजन किया गया है।

swatva

आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर 6 महीने पूरे हो चुके बच्चों का करवाया अन्नप्राशन

छपरा : जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका ने घर-घर जाकर 6 महीने पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन करवाया। इस दौरान बच्चों को पूरक आहार के तौर पर खिचड़ी या खीर खिलाई गई। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 6 माह से ऊपर के बच्चों को किस तरीके से पूरक आहार का सेवन करवाना है, इसकी भी जानकारी परिजनों को दी। आईसीडीएस की डीपीओ बन्दना पांडेय ने बताया कि अभी कोरोना की वजह से सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।

इस वजह से सेविका घर-घर जाकर बच्चों को अन्नप्राशन करवा रही हैं। हर महीने की 19 तारीख को यह आयोजन करवाया जाता है। बच्चों में कुपोषण खत्म करने के लिए आईसीडीएस लगातार अपना कार्यक्रम चला रहा है। साथ ही बताया अन्नप्राशन कराने के लिए सेविका अपने से तैयार कर खिचड़ी और खीर ले जा रही हैं। सेविका गांव के चिन्हित घरों में जहां छह माह के बच्चे हैं, वहां अन्नप्राशन करवा रही हैं। साथ ही बताया जिले नवजात शिशु देखभाल सप्ताह चल रहा है। ऐसे में शिशुओं की विशेष देखभाल की जा रही है।

6 माह के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की भी जरूरत :

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 6 माह पूर्ण होने के बाद शिशु को अधिक उर्जा की जरूरत होती है। इस दौरान उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है। इसके लिए सिर्फ स्तनपान पर्याप्त नहीं होता है। इसलिए 6 माह के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की भी जरूरत होती है।

अर्धठोस आहार के बारे में दी गयी जानकारी :

पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया अन्नप्राशन के दिन बच्चों को गाढ़ी दाल, अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, स्थानीय मौसमी फल और दूध व दूध से बने उत्पाद खिलाया जाता है. तरल व पानी वाला भोजन जैसे दाल का पानी या माढ़ आदि न देकर उतना ही अर्धठोस आहार दिया जाता है, जितना बच्चे खा सकें। धीरे-धीरे भोजन की मात्रा, भोजन का गाढ़ापन बढ़ाये जाने की सलाह दी जाती है।

स्वच्छता के प्रति किया जागरूक :

अन्नप्राशन कराने घर-घर गई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। बच्चे के परिजनों को हाथ धोने के तरीके बताए. साथ ही इस कोरोना काल में मास्क और ग्लव्स पहनने को लेकर भी जागरूक किया। लोगों को घर से कम निकलने की सलाह दी। साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की।

इन बातों का रखें ख्याल :

• 6 माह बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार शिशु को दें।
• स्तनपान के अतिरिक्त दिन में 5 से 6 बार शिशु को सुपाच्य खाना दें।
• शिशु को मल्टिंग आहार (अंकुरित साबुत आनाज या दाल को सुखाने के बाद पीसकर) दें।
• माल्टिंग से तैयार आहार से शिशुओं को अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
• शिशु यदि अनुपूरक आहार नहीं खाए तब भी थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खिलाएं।

किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

छपरा : आयोजित किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह जो 10:00 बजे हेम नारायण सिंह के विवाह भवन मैं आयोजित है उसके लिए एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा प्रभारी बृजमोहन सिंह तीनों मंडल अध्यक्ष मध्य विधानसभा क्रमशः जय किशोर सिंह मनोज प्रसाद तथा खुद में तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता हेम नारायण सिंह अमरजीत सिंह किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष मनोज पांडे इत्यादि लोगों ने इस बैठक में भाग लिया तथा तय किया गया.

इसमें मांझी विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ता सभी किसान इस में सादर आमंत्रित हैं सभी लोग इसमें भाग ले जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नंदकिशोर यादव पूर्व मंत्री बिहार सरकार तथा माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का मार्गदर्शन हम सभी किसान तथा कार्यकर्ताओं को मिलेगा तथा सब का सम्मान भी किया जाएगा।

स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर किया गया मंगल पांडे का स्वागत

छपरा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित छपरा में किसान सम्मेलन में पहुंचे बिहार सरकार के माननीय पथ निर्माण स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडे का भव्य स्वागत व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से किया गया। सारण जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश के द्वारा माननीय मंत्री को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया। वही व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर मंत्री बनने के बाद पहली बार पर पहुंचे माननीय मंत्री का स्वागत किया गया।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि किसान सम्मेलन हर जिले में जरूरी था। विपक्ष द्वारा किसान भाइयों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। कृषि कानून किसान भाइयों के लिए वरदान साबित होगा। जिस सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी दिया, जिस सरकार ने पिछले 6 साल में एमएसपी के जरिए लगभग दोगुनी राशि किसानों के खाते में पहुंचाई, वह सरकार एमएसपी कभी बंद नहीं करेगी, एमएसपी जारी है और जारी रहेगा।

इस अवसर पर सारण के भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश (राजा), डॉ सुनील शर्मा, डॉ अमित चौधरी,संजीत स्वर्णकार ,बिकाश कुमार गिरी,सत्या मराठा,मनोज कुमार पटेल,रितिक सिंह ,अभिषेक सिंह ,पिंकू श्रीवास्तव, अमित राज,लव कुमार,अरविंद प्रकाश,अभिषेक चीकू,जॉन रिज़वी,कुंवर जैसवाल,महाकाल ऋषभ आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here