शर्त का उल्लंघन कर शराबियों की तरफदारी क्यों कर रहे अजीत शर्मा – नीरज
पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा बिहार में शराबबंदी को खत्म किए जाने की वकालत करने पर कांग्रेस संविधान की धारा 5 (क) (अ) के तहत जारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्यता फार्म के घोषणा कालम के क्रम सं. 3 में दर्ज ‘मैं अपने को मादक पेयों और नशीले पदार्थों से दूर रखता हूँ’ का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेतृत्व से स्पष्टीकरण की मांग की है।
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह कांग्रेस के राजनीतिक दिवालियापन का साक्षात उदाहरण है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता शराबबंदी को समाप्त किए जाने की बात कह रहे हैं जबकि कांग्रेस की सदस्यता लेने का पूर्व शर्त है कि ‘मैं अपने को मादक पेयों और नशीले पदार्थों से दूर रखता हूँ’।
उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अजीत शर्मा जी को बिना कांग्रेस की सदस्यता दिलाए विधायक दल का नेता बना नवनिर्वाचित विधायकों पर थोप दिया गया या फिर सदस्यता के नियमों की मुखालफत कर ये कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को राजनीति में उनकी औकात बता रहे हैं कि सदस्यता लेने की जो भी पूर्व शर्त रहे पर हम शराबियों के पक्षधर हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को स्पष्ट करना होगा कि आखिर अजीत शर्मा कांग्रेस सदस्यता लेने की पूर्व शर्त का उल्लंघन कर शराबियों की तरफदारी क्यों कर रहे हैं, इसका राज क्या है?