Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भाजपाई करते हैं जंगलराज की बदबूदार उल्टियां: तेजस्वी

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध के बीच जहां पुलिस प्रशासन परेशान हो चुकी है तो वहीं विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लगातार बिहार सरकार पर आरोप लगाकर घेरने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला गया है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज बतलाया है।

दरसअल तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचको का मंगलराज ही मंगलराज है। इनसे अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो यह 14वीं सदी के बासी पन्ने पलट पलट बिहारवासियों को डराने धमकाने लगेंगे। विडंबना है गैर बिहारी भाजपाई भी यहां आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियां कर बिहार को बदनाम करते हैं।

तेजस्वी ने इस ट्वीट के साथ बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं वाली खबरों को शेयर किया है जिसमें नालंदा जिले के अंदर एडीजे के ऊपर हुआ हमला। पटना में पूर्व पार्षद के पति को दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना। पूर्व जदयू विधायक के बेटे की हत्या की घटना और रेप पीड़िता के साथ शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद पीएमसीएच में उसका ऑपरेशन नहीं कराया जाना जैसी खबरें शामिल हैं।

गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पिछले 1 महीने में अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अपनी गस्ती में तेजी लाएं इसके बावजूद एक महीना बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं रहा है जहां राज्य के अंदर अपराध नहीं हुए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के बातों पर अमल करने का फैसला कब लिया जाता है।