बढ़ते अपराध को लेकर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर कर दी ‘ऐसी’ टिप्पणी
पटना : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी द्वारा लगातार पुलिस विभाग को खुलेआम चैलेंज दिया जा रहा है। इस बीच अब बिहार के पूर्व के दो मुख्यमंत्री आमने-सामने हो गया। इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा एक दूसरे के शासन काल को गलत बताकर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है।
दरसअल बिहार में बढ़ती अपराध ग्राफ को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर सवालिया निशान खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि मारकाट और दंगाई चरित्र वाली सत्ताधारी पार्टी की बदौलत बिहार में खून की नदियां बह रही है। अपराध के सहभागी मनोनीत और अनुकंपा वाले मुख्यमंत्री की जुबान को लकवा मार गया है। 16 वर्षों से अपराध छुपाने वाले चेहरे को जनता ने स्थान दिखा दिया, लेकिन जमीर बेच कर कुर्सी से चिपके हैं।
इसके बाद महागठबंधन से नाता तोड़ इस बार एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले आरजेडी और उनके सहयोगी दलों के नेता अगर अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें तो बिहार में 80 फ़ीसदी से ज्यादा अपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएंगी।
बिहार में 80 फ़ीसदी क्राइम की घटनाओं के पीछे विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता जिम्मेदार
दरसअल जीतन राम मांझी का कहना है कि बिहार में 80 फ़ीसदी क्राइम की घटनाओं के पीछे विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं। इस बयान के बिहार की राजनीति में ठंड के मौसम में भी गर्माहट बढ़ गई है। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति नए सिरे से शुरू हो गई है। क्योंकि अब मोर्चा दोनों तरफ से टिकट नेताओं ने संभाल लिया है तो देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी दलों के तरफ से आने वाले आरोप का जवाब सत्ता पक्ष के नेता किस प्रकार से देते हैं और यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर कब तक जारी रहता है।