पुलिस की छापेमारी, तीन घरों से 1680 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलहर गांव के करीब एक दर्जन तस्करों के घर पर छापामारी की जहां तीन लोगों के घर के पिछे रखे कुल 1680 बोतल शराब जब्त कर मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उक्त मामले की जानकारी बेनिपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के जरिए पत्रकारों को दी।
एसडीपीओ ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली की फुलहर में दर्जन भर शराब तस्कर अपने घर के पीछे शराब रखा हुआ है। जिसके बाद हरलाखी थानाध्यक्ष को निर्देश देकर सभी के घरों की छापामारी किया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा छापामारी के दौरान तीन लोगों के घरों से शराब बरामद हुई वहीं अन्य लोगों के घर से शराब नहीं मिला। इस दौरान मौके से भाग रहे तस्करों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ ली। हलांकि एक तस्कर भागने में सफल हो गये।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी कृपाल मुखिया, इन्दल मुखिया व श्रवण मुखिया के रुप में किया गया है। जबकि भागने मे सफल हुए तस्कर इसी गांव के विकरु मुखिया बताया गया है.प्रेसवार्ता के बाद एसडीपीओ ने थाना में मौजूद सभी चौकिदारो को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गांव घर में हो रहे शराब तस्करी की सूचना हर हाल में दें, अन्यथा कड़ी कारवाई हो सकती है.कहा कि शराब कारोबारी को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा . इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तिनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।