Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उठाया जा रहा कदम

नवादा : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत समग्र शिक्षाअभियान के समावेशी शिक्षण विभाग अंतगर्त पुनर्वास विशेषज्ञ प्रखंड साधन सेवी टीई व संसाधन शिक्षकों का आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नारदीगंज में किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत 27 समावेशी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस समापन सत्र में राज्य के सहायक साधनसेवी नंदकिशोर रजक व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

साथ ही साथ प्रशिक्षण के उपरांत उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण भी किया। कहा गया कि दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभाग के माध्यम से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में दिव्यांग की कैसे पहचान करें, वर्ग प्रबंधन कैसे करें,साथ ही साथ समावेशन के बिषय में बिशेष तौर पर उपस्थित लोगों को जानकारी दिया गया। मौके पर बीईओ महेश्वर रविदास, जिले साधनसेवी सह समावेशी शिक्षा समन्वयक, नवीन कुमार, लेखापाल सुधीर कुमार, बीआरपी सुबोध कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर राज्य के राजेश कुमार ने सिन्हा,नालंदा जिले के अनिल कुमार, ने उपस्थित समावेशी शिक्षकों के बीच प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया वर्ष 2016 में एक्ट बनाया गया था, जो दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम के तहत दिव्यांग व्यक्ति के बारे में प्रशिक्षण दिया गया गया। इस आधार पर 21 प्रकार के दिव्यांगतों के बारें में जानकारी प्राप्त कर सर्वे पहचान प्रमाणीकरण व मूल्याकंन का कार्य संचालित करने के लिए विशेष तौर पर चर्चा हुआ।प्रशिक्षण में बीआरपी आनंद कुमार, प्रदीप वर्म्मन, आलोक कुमार, नवलेश कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे ।