Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

एनएच—30 पर आवागमन ठप, अस्पताल ठप, शाहाबाद में सब ठप : जविपा

पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र और बिहार की सरकारों क सौतेले व्यवहार के कारण शाहाबाद क्षेत्र का चहुमुंखी विकास नहीं हो पाया और वह आज भी विकास की बाट जोह रहा है। श्री कुमार ने पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार और केन्द्र में राजग की ही सरकार है फिर भी शाहाबाद क्षेत्र का विकास नहीं हो सका है। कभी धान का कटोरा रहा शाहाबाद क्षेत्र अब सिर्फ कटोरा बनकर रह गया है क्योंकि सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण धान की खेती नहीं हो पा रही है। इस क्षेत्र की 75 प्रतिशित भूमि को सिंचाई उपलब्ध नहीं है। किसानों के लिये सिंचाई की कोई सुविधा सरकार ओर से नहीं दी जा रही है।

कुमार ने कहा कि शाहाबाद क्षेत्र के बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे सांसद हैं। इसके बावजूद इस क्षेत्र में स्वास्थ्य की सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है। किसी तरह की बीमारी होने पर इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिये वाराणासी या फिर पटना जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। इस क्षेत्र में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग एम्स की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसकी अनदेखी कर रहीहै, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

श्री कुमार ने कहा कि इसी तरह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 की हालत बद से बदतर हो गयी है । सड़क की स्थिति खराब होने के कारण इस उच्च पथ पर भारी और छोटे वाहनों का आना-जाना दुभर हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ-30 की स्थिति ठीक करने के लिये उनके नेतृत्व में पिछले दिनों आमरण अनशन किया गया था और सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि इसे दुरुस्त कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से इन सब मांगों को लेकर 23 नवंबर को बक्सर के किला मैदान में ‘शाहाबाद स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया गया है।