दरभंगा : आभूषण लूट मामले में आठ हिरासत में

0

दरभंगा : बिहार में नई सरकार कि गठन होने के बाद भी अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के तरफ से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में शांति बहाल करवाएं।

जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। दरभंगा में दिनदहाड़े 10 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और इस दौरान पुलिस ने आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

swatva

जानकारी हो कि कुछ दिन पहले दरभंगा में अहले सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। स्वर्ण व्यवसायी के यहां से लगभग 10 करोड़ की घटना के बाद अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

उसके बाद जिले के एसएसपी बाबू राम ने आठ संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना की जांच करने पहुंचे सीआईडी के डीआईजी रत्नमणि संजीव ने कहा कि कुछ गैंगों को चिह्नित किया गया है और उसी दिशा में कार्रवाई की जा रही है। किसी भी वक्त घटना का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here