Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहारी समाज राजपाट

अपराध नियंत्रण को लेकर CM कर रहे थे मीटिंग , जिले में हो गई गोलीबारी व लूट

पटना : बिहार में नई सरकार कि गठन होने के बाद भी अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के दरभंगा में अहले सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। स्वर्ण व्यवसायी के यहां से लगभग 5 करोड़ की घटना के बाद अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।

वहीं जिले के पुलिस कप्तान बाबू राम ने कहा कि इस घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश पनप रहा है।

इस बीच इस घटना पर दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई लूट के बाद प्रशासन को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है। विधायक ने कहा कि जिस जगह लूट हुई है वहां से पास में ही थाना और चौकी है और घटना के तकरीबन 25 मिनट बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।

अपराधियों में कम होता जा रहा प्रशासन का भय

उन्होनें कहा कि तकरीबन 30 राउंड फायरिंग हुई है और ये साफ तौर पर प्रशासन को खुली चुनाैती है। अपराधियों में प्रशासन का भय कम होता जा रहा है। अपराधियों में प्रशासन का भय होना चाहिए और इतनी बड़ी घटना दिन दहाड़ं घटी है। यह प्रशासन को सोचना चाहिए। इस पर तुरंत प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। जितना सोना लूटा गया है उनकी रिकवरी होनी चाहिए। अपराधियों को पकड़ना चाहिए।

जानकारी हो कि इधर राजधानी पटना में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार अपराध को लेकर अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे थे। उसी दौरान दरभंगा जिले में यह घटना घटी है। हालांकि इससे पहले भी नई सरकार के गठन के बाद अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अपराधियों के साथ मीटिंग की थी, लेकिन इस मीटिंग का न तो उन अधिकारियों पर कोई असर पड़ा है और न ही अपराधियों पर।