Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लोजपा हमारी मां जैसी और इसका अपमान बर्दाश्त नहीं

पटना : बिहार में एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ अकेले दम पर चुनाव लड़ी पार्टी लोजपा पर चुनाव के बाद तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। वहीं लोजपा अध्यक्ष द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि अकेले उन्होंने चुनाव लड़कर बिहार में जदयू की हैसियत बता दी है।

वहीं चिराग की झोपड़ी में उन्हीं के पार्टी के नेता आग लगा रहे हैं। हालांकि आग पर पानी डालने की कोशिश भी अपने और से भरपूर तरीके से कर रहे हैं। फिर भी लोजपा के अंदर विद्रोह की आग सुलग रही है। विद्रोही नेता केशव सिंह को लोजपा के एक दूसरे नेता ने फोन पर धमकी भी दी है।

पार्टी से बगावत करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता केशव सिंह ने अमर आजाद नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। केशव सिंह ने आरोप लगाया है कि आजाद ने उन्हें 6205177640 नंबर से कॉल कर धमकी दी थी. उन्होंने अमर आजाद पर भीम आर्मी और नक्सलियों से जुड़े होने का आरोप भी लगाया है. केशव सिंह ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर भी नक्सलियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है।

लोजपा ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी हमारी मां के समान है इसलिए पार्टी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही लोजपा नेताओं द्वारा बोला गया कि बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का लिया गया फैसला पार्टी हित में था। लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने से फायदा हुआ है। हर जिले में लोक जनशक्ति पार्टी का जनाधार बढ़ा है ।