पटना : बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर टॉस्क फोर्स की बैठक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई ।
इस बैठक के बाद पहले चरण में टीकाकरण के लिए डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। दिसबंर माह के दुसरे सप्ताह के अंत तक ये डेटाबेस तैयार कर लिए जाने की संभावना है। इसे निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जाना है, ताकि कर्मियों की संख्या सरकार के संज्ञान में आ सके। कोविड वैक्सीन सभी को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स के गठन करने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की डोज पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। वहीं दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन। इसको लेकर वैक्सीन के रख-रखाव से लेकर ट्रांसपोटेशन तक की तैयारी की गयी है।