चाचा के हत्यारे युवक को बिस्फी पुलिस ने धर दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेजा
मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली पंचायत के हसपुरा गांव निवासी अमरजीत सहनी को हत्या के आरोप में बीते रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बीते महीना आपसी जमीनी विवाद में गंभीर रूप से मारपीट की गई थी। जिसमें एक व्यक्ति का मौके पर मौत हो गई थीं।
जिसमें कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था जिसमें कई आरोपित को पहले जेल भेजा जा चुका है। बीते रात आरोपित अमरजीत सहनी पुलिस से बच कर फरार चल रहे थे। पुलिस को आरोपित घर पर होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित के घर छापेमारी किया। जिस दौरान बिस्फी थाना के एसआई सुरेंद्र यादव, एएसआई रविंद्र चौधरी, उदय सिंह, सुरेश चौधरी, केपी राय सहित दल बल के साथ महिला पुलिस ने आरोपित अमरजीत सहनी को धर दबोच लिया तथा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा ज़रूरी समानो का विरतण किया गया
मधुबनी : जिले के राजनगर थाना परिसर में थाना अध्य्क्ष अमृत कुमार साह एव गण्यमान्य व्यक्तियों के सौजन्य से ग्रामरक्षा दल के सदस्यों के बीच टी-शर्ट जर्शी, स्टीक, जूता, कैप, विशिल, टॉर्च आदि का वितरण किया गया।राजनगर क्षेत्र के 58 ग्राम रक्षा दलो को दिया गया जरूरतमंद समान, जिसमें सभी गण्मान्य व्यक्तियों एव थाना प्रभारी के हाथों वितरण कर समाज मे जागरूकता के लिए प्रयास किया गया। बता दें कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते रहे है।
जैसे कोरोना योद्धा बन कर कोविड-19 का सामना किया और अपने डियूटी पर तैनात रहे।इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तिओं में मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष अरुण चौधरी, मुखिया राजेश भंडारी, मुखिया शेखर सुमन, स्वर्ण व्यवसाई महादेव साह शेषनाथ प्रसाद,व्यवसाई कौशल कुमार झा, दिलीप राय, महेश प्रसाद मौजूद रहे। वहीं, ग्राम रक्षा दल के सदस्य राम बाबू साह, मुकेश गुप्ता, रश्मित झा, छोटू कुमार यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
मारपीट के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मधुबनी : जिले के बिस्फी पुलिस ने मारपीट में बचे हुए तीन और नामजद आरोपी को पतौना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। मालूम हो की कुछ महीने पहले विजयचंद्र घोष पर उस समय पीछे से सर एवं गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जब वह चंद्रवाना गांव से अपने घर वापस लौट रहे थे।
इस तरह से हुई जानलेवा हमला में घोष बुड़ी तरह से घायल हो गए थे। घटना को लेकर बिस्फी थाना में बिजय चंद्र घोष के पुत्र परितोष कुमार के आवेदन पर रबिन्द्र यादव, अशोक यादव, रामबहादुर यादव, सहित सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गईं थीं। जिसमें पुलिस ने तत्परता से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके थें। वही नामजद अन्य फरार आरोपी राम अधिकारी यादव, खुशी लाल यादव,कोशी यादव को गिरफ्तार किया गया। पतौना ओपी प्रभारी बिजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आगे की करवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।