पटना : बिहार की विधि-व्यवस्था सवालों के घेरे में है। सुदूर जिलों की बात तो छोड़िए राजधानी पटना की विधि-व्यवस्था भी रामभरोसे ही दिखती है। ऐसे में एक और नए मामले निकल कर सामने आए हैं। पटना में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एटीएम लूट का मामला अब झूठ निकली है।
दरसअल यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एटीएम लूट के मामले कि जानकारी मकान मालिक ने पाटलिपुत्र पुलिस स्टेशन को दिया था। उसके पास पाटलिपुत्र पुलिस हरकत में आई और पूछताछ में जो बातें निकल कर सामने आए हैं उसके अनुसार
बैंक के कर्मी ने एटीएम से खुद ही कैश निकासी किया था । इस बात का खुलासा खुद किया है। बैंक कर्मी ने बताया कि पीएनबी और यूनाइटेड बैंक मर्ज के कारण एटीएम कैश को किया गया था खाली किया गया था।
इसके आगे उन्होंने बताया कि पीएनबी और यूनाइटेड बैंक मर्ज के कारण एटीएम कैश को खाली करने के दौरान गलती से एटीएम गेट का शटर भी खुला छोड़ा दिया गया था साथ हीएटीएम मशीन को भी बिना लॉक किए ही कर्मी चलते बने।
जिसके बाद नजदीक से ही एसबीआई एटीएम के गार्ड ने मकान मालिक को घटना की दिया जानकारी दी और मकान मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया था।
हालांकि बैंक कर्मी पुलिस के सामने गलती किया स्वीकार कर ली है। जिसके बाद थानाध्यक्ष पाटलीपुत्रा ने वरीय पदाधिकारियों को इस बात कि जानाकारी दिया।