यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन

0

वाराणसी : कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को देखते हुए विशेष गाड़ियों के संचलन समय में 05 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।

02530/02529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 05 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

swatva

02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं० से सोमवार ,मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 05.20 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 05.27 बजे, गोंडा जं० से 07.33 बजे, बस्ती से 08.36 बजे, गोरखपुर जं० से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 11.06 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा जं० से 13.14 बजे, दिघवारा से 13.48 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.50 बजे पहुँचेगी।

02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार पाटलिपुत्र सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 16.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 17.07 बजे, छपरा जं० से 18.11 बजे, सीवान से 19.03 बजे, देवरिया सदर से 20.02 बजे, गोरखपुर जं० से 21.35 बजे, बस्ती से 22.38 बजे, गोंडा से 23.53 बजे, दुसरे दिन बादशाहनगर से 02.10 बजे छूटकर लखनऊ जं० 02.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी का संचालन का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here