पटना में गिरफ्तार हुए तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा

0

पटना : कोरोना के शुरूआती दौर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पटना के कुर्जी से गिरफ्तार हुए तब्लीगी जमात से जुड़े 17 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट के समक्ष जुर्म स्वीकार करने के बाद कोर्ट ने तबलीगी जमात से जुड़े सभी विदेशी नागरिकों को कोर्ट में एक दिन खड़ा रहने के साथ ढाई-ढाई हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

सजा मिलने के बाद सभी जमाती दिनभर कोर्ट में खड़े रहे और इसके बाद सभी ने जुर्माना भरा। सुनवाई के दौरान तब्लीगी जमात से जुड़े सभी लोगों ने कोर्ट से  माफी मांगते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया है, जो भी हुआ है वो भूलवश हुआ है।

swatva

ज्ञातव्य हो कि 17 जमातियों में से फुलवारी शरीफ थाना ने 7 और दीघा पुलिस ने 10 जमातियों को अप्रैल महीने में वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया था। इनमें से 16 किर्गिस्तान और एक उज्बेकिस्ता का नागरिक है। जमात से जुड़े इन लोगों पर आरोप था कि वे सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत में प्रवेश कर धर्म का प्रचार कर रहे थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here