पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे राज्यसभा उपचुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी अन्य मन्त्रीगण के साथ हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी के अध्यक्ष व मंत्री मुकेश सहनी सहित बड़ी संख्या में विधायक, विधान पार्षद व नेतागण आदि शामिल होंगे।
इसके पूर्व भाजपा के सभी मंत्री, विधायक व विधान पार्षद तथा अन्य नेतागण पूर्वाह्न 11.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में एकत्र होंगे और वहीं से सवा बारह बजे मोदी के नामांकन के लिए पटना के आयुक्त कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि सुशील मोदी को बिहार से राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जब नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था तो कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे।
वहीं, संगठन के जानकारों का कहना है कि भाजपा बिहार में अगली पीढ़ी के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर रही है। पिछले दिनों लालू यादव के टेलीफोन प्रकरण को मजबूती के साथ उजागर कर सुशील कुमार मोदी ने यह साबित कर दिया था कि वे संगठन के लिए संकटमोचक व आवश्यक हैं।