फाइनल मैच में रानीबाजार ने कौआकोल को हराया
– खेल से कायम रहती है आपसी सदभाव एवं भाईचारा:-योगी त्यागनाथ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के रानीबाजार गांव अवस्थित पॉवर हाउस के मैदान में शिव मंदिर समिति के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। आयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनल मैच में रानीबाजार की टीम ने कौआकोल की टीम को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व निर्धारित 16 ओवर के इस फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कौआकोल की टीम ने अपने सभी दस विकेट खोकर 133 रन बनाए।
जिसके जवाब में खेलते हुए रानीबाजार की टीम ने महज 13.2 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मिथुन कुमार को मैन ऑफ द मैच जबकि नीतीश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। जबकि विजेता टीम के कप्तान अमरजीत चौरसिया उर्फ गोलू एवं उपविजेता टीम के कप्तान सन्नी मलिक को मुख्य अतिथि योगी त्यागनाथ ने कप एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी सदभावना बनी रहती है। इस तरह के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है। समाज में आपसी सदभाव और समन्वय स्थापित करने में भी खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नही बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। मौके पर कौआकोल व्यापार मंडल के अध्यक्ष ब्रहमदेव चौरसिया,पूर्वी मण्डल के भाजपा अध्यक्ष अमित कुमार,विजय साव,मुंद्रिका मुसाफिर,जितेंद्र साव,कपिल डीलर,आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित सिंह, बिपिन चौरसिया,सीआरपीएफ उदय कुमार,प्रमोद वर्णवाल,अजित कुमार चौरसिया,राजा बर्णवाल,सतीश कुमार भटनागर समेत शिव मंदिर समिति के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद थे ।
चोरी की मोटरसाइकिल व शराब के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाजार चौक के पास छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल व शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार की पहचान लोहसिहना गांव के द्वारिका यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पादन अधिनिय के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन की भांति अकबरपुर चौक पर दोपहिया वाहन की जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सायकिल नम्बर बी आर 27 सी 6465 पर सवार मुकेश कुमार को रोक तलाशी ली गयी । तलाशी के क्रम में 10 लीटर महुआ शराबबरामद होते ही वाहन के कागजातों की मांग की । कागजातों की जांच के क्रम में वाहन चोरी का निकलते ही वाहन को जब्त शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
शराबी पिता को पुत्री ने पहुंचाया हवालात
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तिलकबिगहा गांव के शराबी पिता को पुत्री ने हवालात पहुंचा दिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि तिलकबिगहा गांव की पप्पु प्रसाद की पुत्री ने पिता द्वारा शराब पीकर घर में मारपीट किये जाने की सूचना मोबाइल पर दी। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार ने छापामारी कर शराबी को गिरफ्तार कर लिया । चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
अनुदानित बीज लेने को मात्र एक दिन शेष, किसान शीघ्र करें आवेदन
नवादा : सरकार द्वारा किसानों को दिया जाने वाला अनुदानित दर की रबी बीज वितरण की तिथि अब समाप्त होने वाली है। इसलिये इच्छुक किसान 30 नबम्बर तक बीज प्राप्त करने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय से संपर्क करें। उपरोक्त जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक पंकज कुमार सिन्हा व केशव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मात्र दो दिनो के भीतर ही अनुदानित बीज वितरण होनी है। बता दें कि गत बर्ष पूर्ण अनुदानित प्रत्यक्षण बीज लेने वाले किसानों के खाते में अनुदान की राशि विभाग द्वारा अब तक नही भेजी गयी है।
फलतः किसानों में अनुदानित बीज लेने के प्रति उत्साह की कमी देखी जा रही है। बीज वितरण के संबंध में बताया गया कि मुख्यमंत्री तीब्र बीज बिस्तार योजना के तहत क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो दो प्रगतिशील किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर गेहूं, मसूर और चना का बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके तहत गेंहू 20 केजी, मसूर 04 केजी तथा चना 08 केजी के पैक में बीज उपलब्ध करवाई गई है। जबकि अनुदानित दर की बीज को इस बार अनुदान की राशि काटकर किसानों को 40 केजी के गेंहू बीज का पॉकेट 720 रुपया के नकद भुगतान पर दिया जा रहा है।
जबकि प्रत्यक्षण बीज के रूप में 32 केजी के चना का पॉकेट 3280 रुपये नकद भुगतान पर दिया जा रहा है। बताया गया कि प्रत्यक्षण बीज पूर्णतः अनुदानित है। यह राशि बाद में विभाग संबंधित किसानों के बैंक खाते में वापस देती है। लेकिन अनुदान की राशि वापसी के समय सीमा की कोई निर्धारित अबधि नहीं होने से किसान पूर्ण अनुदानित बीज लेने से कतरा रहे हैं। कृषि समन्वयक के अनुसार अनुदानित दर का बीज प्राप्त करने को ले किसान दो दिन यानि 30 नबम्बर तक ही प्रखंड कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
मारपीट मामले में चार बनाये गए आरोपी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा महेशपुर ग्रामीण अखिलेश कुमार ने गांव के ही मंगल यादव, मुकेश यादव, अनिल यादव तथा इन सबके पिता रामस्वरूप यादव के विरुद्ध बेबजह मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा है कि गांव स्थित बलबापर बधार में खेत देखकर लौट रहा था। रास्ते में उपरोक्त सभी लोगो ने बेबजह मारपीट करने लगा। इस बीच शोर शराबा सुनकर मेरी माँ मुझे बचाने आई तब आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर जख्मी कर दिया। मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।
घर के आगे लगी बुलेट बाइक की चोरी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की बायपास स्थित माफी मोड़ के समीप से शनिवार की रात चोर ने घर के आगे खड़ी बुलेट नंबर बीआर 21के/4883 की चोरी कर ली। पीड़ित बाइक स्वामी ने रविवार को स्थानीय थाना में अज्ञात चोर को विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
बता दें इन दिनों वारिसलीगंज नगर पंचायत समेत ग्रामीण इलाकों में बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। लोगो को अपनी बाइक सुरक्षित रखना परेशानी का सबब बन गया है। थाना दैनिकी के अनुसार थाना क्षेत्र से हर महीने दो चार बाइक की चोरी आम बात हो गई है।
छह सूत्री मांगों को ले प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर में निकाला मौन जुलूस
नवादा : कोविड-19 के वजह से स्कूल को नहीं खोलने के सरकारी रवैया के खिलाफ पूरे जिला के स्कूल संचालकों ने
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रो0 बिजय कुमार के नेतृत्व में नगर में जुलूस निकाला।जुलूस प्रजातंत्र चौक से विजय बाजार होते ,काली चौक ,मुस्लिम रोड ,लाल चौक, सुनार पट्टी रोड होकर स्टेशन रोड होते इंदिरा चौक से अस्पताल रोड के बेद प्रजातंत्र चौक पहुंचा। पुनः मेन रोड से बढ़कर भगत सिंह चौक होते हुए कचहरी रोड से होकर विजय बाजार होते हुए प्रजातंत्र चौक पर मौन जुलूस का समापनकिया गया।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, नवादा की निम्नलिखित माँगे हैं
(1)आरटीई के तहत मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि सरकार के यहाँ विगत 3 साल से बकाया चल रहा है इसका अविलंब भुगतान करे सरकार।
(2) तमाम स्कूलों का बिजली बिल स्कूल बंद रहने से बकाया चल रहा है और जेई और एसडीओ बिजली कनेक्शन स्कूल काटने आ जाते हैं उन्हें ऊपर से आदेश आता है कनेक्शन काट दिया जाए इस स्थिति में स्कूलों में चोरी और लूट की समस्या बढ़ सकती है इसकी जवाबदेही पूरे प्रशासन की होगी। सरकार की होगी।
(3)स्कूल के बैंक लोन के लिए बैंक पदाधिकारी काफी तंग किया करते हैं स्कूलों के लिए मोरोटोरियम समय बढ़ाया जाए। (4)अधिकतर स्कूल प्राइवेट मकान में चलता है जिसके मकान मालिक किराए के लिए तंग किया करते हैं जिससे स्कूल संचालकों की परेशानियां बढ़ रही है लोग तनाव में जी रहे हैं संचालकों के बीच आत्महत्या की घटनाएंँ घट सकती है।
(5)कई स्कूलों में गाड़ियां चलती है जिसकी कोई न कोई फाइनेंसर कंपनी होता है जो अपने लोने के लिए दिनभर में 50 से अधिक फोन किया करता है पुराना लोन खत्म हुआ नहीं नया लोन देकर अपना कर्ज़ बढ़ा रहा है इससे कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है।
(6)जब विधानसभा का चुनाव सफलतापूर्वक हो गया।
पर्व त्यौहार में भीड़ से बाजार भर गई और कोरोना का असर नहीं हुआ तो स्कूल खोलने से कोरोना बढ़ जाएगा। कोरोना से बच्चों को बचाना है। इसका ख्याल स्कूलों में भी रखा जाता है। सरकार एवं जिलाधिकारी से निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं पर ध्यान देते हुए स्कूल खोलने का आदेश देने की कृपा करें ।अगर समय से सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का आंदोलन रविवार से शुरू हो चुका है जिसकी आज पहली कड़ी मौन जुलूस के रूप में था।
अगले रविवार यानी 6 दिसंबर को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से तय किया है कि 6 दिसंबर को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उस दिन 4:00 बजे शाम में फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में सभी सदस्यों को जमा होना है और 5:30 बजे कैंडल मार्च के लिए प्रजातंत्र चौक से शुरू होकर के पूरे शहर का भ्रमण करते हुए प्रजातंत्र चौक पर समापन करेंगे।मौन जुलूस में धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, सर्वेश कुमार, रामानुज कुमार, के डी शर्मण, आर पी साहू, प्रमोद कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, राजीव कुमार, प्रेम कुमार सिन्हा ,आदि 500से अधिक संचालक सम्मिलित हुए।
पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत आज से 4.5 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
-कोविड गाइड लाइन पालन करने का दिया गया निर्देश
नवादा : रविवार को सदर अस्पताल में जिला पदाधिकारीयशपाल मीणा द्वारा नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप देकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। यह दूसरे चक्र का पांच दिवसीयअभियान है जिसमें जीरो से पांच वर्ष तक के 4.5 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 996 दो सदस्यीय टीम बनायी गयी है।प्रत्येक टीम में आशाकर्मी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को रखा गया है।
जिले के ट्रांजिट स्थल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहे, मंदिर मस्जिद एवं अन्य जगहों पर 120 टीम बनाया गया है, जो यात्रा के दौरान आने जानेवाले नौनिहालों पर नजर रखेगी। ताकि एक भी बच्चा जिंदगी की दो बूंद लेने से वंचित न रह जाये। 25 मोबाइल टीम बनाया गया है तथा वन मैन टीम13 है।
इस अभियान की मॉनिटरिंग 341 सुपरवाइजर करेंगे। 15 डीपो(ब्लॉक स्तर पर जहां से दवाई ली जाती है) तथा 52 सव डिपो है। पल्सपोलियो अभियान के पिछले चक्र में 4 लाख 12 हजार 136 नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप दिया गया था।
जिला पदाधिकारी द्वारा कोरोना संकट काल में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्वास्थ्य कर्मियों को पोलियो अभियान में काम करने को कहा गया।
सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद ने बताया कि पोलियो गंभीर बीमारी है। इससे ग्रसित होने पर शिशु उम्र भर के लिए लाचार हो जाता है। इस रोग के जीवाणु गंदगी में पनपते हैं। हाथ के जरिए पेट तक पहुंचकर शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड गाइड लाइन का भी निर्देश दिया गया तथा सावधानी बरतने के लिए कहा गया। बच्चों को जमीन पर गिरे भोजन या अन्न के दाने कभी न खाने दें। घरों की साफ-सफाई पर ध्यान दें। शौच से आने के बाद, खाना खाने से पहले व बाद में हाथों को अच्छी तरह अवश्य धोएं। खाना या पानी को कभी भी खुले या गंदे जगहों पर न रखें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद,डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।