नीतीश के हमदर्द बने कांग्रेस के सदानंद, वहीं भाजपा के गिरिराज ने आड़े हाथों लिया
पटना: तेजस्वी यादव यादव द्वारा विधानसभा परिसर में सीएम नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि कल का दिन संसदीय इतिहास के लिए अच्छा दिन नहीं था। आमतौर पर मैंने नीतीश कुमार को शांत ही देखा है। लेकिन, कहीं न कहीं उनको चोट पहुंची है इसलिए वो गुस्सा हुए। वहीं, कांग्रेस नेता ने सदन में तेजस्वी यादव के दिए बयान पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
वहीं, कल कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा था कि सदन में जो हुआ वो ठीक नहीं, पक्ष और विपक्ष दोनो को संयम बरतना चाहिए था। उम्मीद है पहली बार चुनकर आए विधायक अच्छी बातों को साथ लेकर जाएंगे।
गिरिराज ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी कह रहे थे कि तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम वही बनाए थे। ये भूल जो उन्होंने की है उसी का ये दुष्परिणाम है कि आज तेजस्वी यादव इतने घटिया शब्द का प्रयोग नीतीश जी के व्यक्तिगत जीवन पर लगाया है। जबकि इसका कोई दूर-दूर तक नाता नहीं है।
ज्ञातव्य हो कि 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि मेरे परिवार में बेटों के लालच में बेटियों को पैदा किया गया। इसके अलावा तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री जी आपका भी एक बेटा है और हैं कि नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया क्योंकि उन्हें बेटी होने का डर था।