गोली लगने से युवक जख्मी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में यदुनंदन सिंह का पुत्र उपेन्द्र सिंह गोली लगने से जख्मी हो गये। गोली उसके पैर में लगी है।घटना शुक्रवार की देर शाम की है। जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया है। घटना नारदीगंज बाजार के मिर्चायगंज मुहग में तब हुई जब वे अपने घर में टीवी देख रहे थे । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया मामले की जांच आरंभ की गयी है । अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज नही किया गया है। जख्मी के बयान का इंतजार है।
12 दिसंबर को लगेगा वर्चुअल लोक अदालत
नवादा : जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने अपने अधीनस्थ न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा की गई। जिला जज के प्रकोष्ठ में आयोजित इस बैठक में आगामी लोक अदालत पर विभिन्न न्यायालय द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि नालसा के निर्देश पर इस बार का लोक अदालत पूरी तरह से वर्चुअल होगा। सुलह योग्य मुकदमा के पक्षकारगण अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर मुकदमा में सुलह कर सकते हैं। सुलह योग्य मुकदमा के पक्षकारगण के मोबाइल नम्बर प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि बीमा कंपनी को अधिक से अधिक मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। इस सम्बंध में बीमा कंपनी के पदाधिकारी तथा उनके अधिवक्ता के साथ बैठक की जा चुकी है। बैंक के पदाधिकारी को भी बकाया ऋण वसूलने में बकाएदार के मजबूरी को भी ध्यान में रखने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि लोक अदालत के माध्यम से सुलह योग्य आपराधिक , वाहन दुर्घटना दावा वाद, राजस्व वाद, बैंक ऋण बकाया, पारिवारिक विवाद वाद, वन अधिनियम अंतर्गत वाद, प्रतिष्ठान अधिनियम वाद सहित अन्य वादों को निपटारा आपसी सहमति से किया जाता है।
लोक अदालत में निपटारा होने वाले मुकदमों की संख्या में निरंतर वृद्धि इस बात को बताती है कि आज के समय के लोग मुकदमा को सुलह के आधार पर निपटाने में दिलचस्पी रखते हैं। लोक अदालत केवल एक प्लेटफार्म है जो पक्षकारों मिलाने का प्रयास करता है तथा उनके द्वारा किये गये सुलह को कानूनी मान्यता देता है। लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता ह। जिसका कोई अपील नही किया जा सकता है। इस अदालत के फैसले से समाज में प्रेमभाव का संदेश जाता है। आयोजित बैठक में न्यायिक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार दुबे, राजेश कुमार, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, मृत्युंजय सिंह , सत्य प्रकाश शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव कुमार राय, अमित कुमार पांडेय, अनिल कुमार राम, कुमार अविनाश, अरविन्द कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, रूपा रानी, राजीव कुमार उपस्थित थे।
विस्थापन से पूर्व बसाने को ले समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
नवादा : नागरिक अधिकार संघर्ष समिति नवादा के संयोजक दिनेश कुमार अकेला के नेतृत्व में नवादा रेलवे स्टेशन किनारे झुग्गी-झोपड़ी में निवास कर रहे अनूसूचित परिवार के लोगों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही झुग्गी-झोपड़ी से हटाने से पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग डीएम से किया। इस दौरान लाईनपार मिर्जापुर रेलवे क्रॉसिग के समीप से जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे। साथ ही जमकर नारेबाजी की।
दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि नवादा रेलवे स्टेशन के किनारे गरीब अनुसूचित परिवार के सैकड़ों लोग करीब तीन दशक से झुग्गी-झोपड़ी में निवास कर रहे हैं। रेलवे विभाग की ओर केजी रेलखंड का दोहरीकरण कार्य जारी है। दोहरीकरण को लेकर गरीब परिवार को अधिकारियों द्वारा खाली करने का नोटिस दिया गया है। ऐसे में गरीब कहां जाएगा।
उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को हटाने से पूर्व रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, गरीब परिवार को तीन डिसमिल आवासीय भूमि बंदोबस्त कर मुहैया कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए राशि मुहैया कराने, लाईनपार मिर्जापुर के गरीब अनुसूचित परिवार के बच्चों की शिक्षा हेतु प्राथमिक विद्यालय निर्माण कराने आदि की मांग डीएम से किया। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड बनवाने पर जोर दिया गया। और डीएम से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर मौजी राम, हीरा मांझी, अर्जुन मांझी, राजेश चौधरी, सागर मांझी, हनी मांझी, रामरती देवी, सोमरी देवी आदि शामिल थी।
सड़कों का अतिक्रमण न करें दुकानदार, होगी कार्रवाई
– सदर एसडीएम ने चैंबर ऑफ कॉमर्स संग की बैठक
– शहर की साफ-सफाई पर भी विस्तार से हुई चर्चा
– दुकानदारों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील
नवादा : सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक की। जिसमें शहर में जाम की समस्या, कोरोना से बचाव और साफ-सफाई की व्यवस्था पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व शहर में एक व्यवस्था खड़ी की गई थी। जिसमें दुकानदारों का काफी अच्छा सहयोग मिलने लगा था। जिससे जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हुई थी। लेकिन एक बार फिर दुकानदार उन नियमों को भूल गए हैं। जिसके चलते पुन: शहर में जाम लगने लगा है। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित स्थान पर दुकान सजाएं। ऐसा देखा जाता है कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के तीन-चार फीट तक अवैध कब्जा करते हुए सामान सजाते हैं। सड़कों का अतिक्रमण होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए सड़कों का अतिक्रमण न करें।
दो दिन बाद शुरू कर दी जाएगी कार्रवाई
– एसडीएम ने चैंबर के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी अपने-अपने स्तर पर दुकानदारों के साथ बैठक करें। उन्हें नियमों का पालन करने के लिए समझाएं। उन्होंने दो दिन की मोहलत देते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग करें। अन्यथा बाध्य होकर विधि सम्मत कार्रवाई करनी पड़ेगी।
सफाई को लेकर दिए गए निर्देश
– एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को मुकम्मल सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। चर्चा में बताया गया कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो सफाईकर्मी दिए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि उन सफाई कर्मियों को वार्ड स्तर पर फेरबदल करें। हर हालत में शहर चकाचक दिखना चाहिए। एसडीएम उमेश ने दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की। कहा कि इधर-उधर कचरा न फेकें। शहर सुंदर दिखे, इसके लिए आमजनों का भी सहयोग अपेक्षित है।
दिवंगत महासचिव को दी गई श्रद्धांजलि
– बैठक के अंत में चैंबर ऑफ कॉमर्स के दिवंगत महासचिव स्व. विजयभान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उपस्थित लोगों ने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। बैठक में बीडीओ कुमार शैलेंद्र, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद, नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, बुंदेलखंड थानाध्यक्ष शहरयार खान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश, राजीव कुमार सिन्हा, डॉ. ओमप्रकाश साहु, सत्येंद्र कुमार, संजय पासवान, मनोज वर्णवाल समेत कई अधिकारी व व्यवसायी उपस्थित थे।
मास्क नहीं पहना तो सील होगी दुकान : एसडीएम
नवादा : सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। कई राज्यों में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसलिए सतर्क रहने की जरुरत है। कोविड गाइडलाइन का हर हालत में पालन करना होगा। सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर मास्क पहन कर रहें। ग्राहकों को बगैर मास्क पहने दुकान में प्रवेश नहीं करने दें। अपनी दुकानों पर मास्क की व्यवस्था रखें और अगर कोई बे मास्क आए तो उनसे निर्धारित शुल्क लेकर मास्क उपलब्ध कराएं। दुकानों में सैनिटाइजर रखें।
अगर कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो दुकानों को एक बार फिर सील करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि आमजनों की सतर्कता से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। एसडीएम ने कहा कि वाहन चालकों को भी नियमों के पालन करने की जरुरत है। क्षमता का 50 फीसद सीट पर ही यात्री ले जाएं। इससे अधिक यात्री पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोड पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।
बालू माफिया ने पुलिस पर किया हमला दो जवान जख्मी,चार गिरफ्तार
नवादा : बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बालू चोरी में जुटे लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया। पथराव में दो पुलिस के जवान जख्मी हो गए , जिसमें पंकज कुमार एवं दीपक कुमार शामिल हैं। पुरा मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है।हिसुआ पुलिस को भनक लगा कि बालू का अवैध खनन कर कालाबाजारी किया जा रहा है। पुलिस को देख बालू माफिया उग्र हो गए और पुलिस के साथ बर्बरता से पेश आने लगे ।इस पथराव के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस हरकत में आयी और बल प्रयोग करते हुए त्वरित एक्शन लेकर एक ट्रैक्टर तथा एक मोटरसाइकिल को घटनास्थल से जब्त किया।
इस मामले में कुंदन कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार पिता स्व. शालिग्राम सिंह , राकेश कुमार पिता योगेंद्र सिंह तीनों हिसुआ थानाक्षेत्र के लटावर ग्राम निवासी एवं एक अन्य सतीश कुमार पिता विनोद कुमार बेलारू ग्राम निवासी समेत चार लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।चारों अभियुक्तो को चंद्रशेखर नगर के पास से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल, एसआई सुभाष कुमार समेत हिसुआ थाने के सारे पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने इस संबंध में कार्रवाई आरंभ की है ।
कार्तिक पूर्णिमा 30 को, तुलसी का आज ही हुआ था धरती पर आगमन
नवादा : कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक मास का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन सत्यनारायण औऱ मां लक्ष्मी पूजा की पूजा की जाती है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि 29 नवंबर को दोपहर 12:47 बजे से लग जाएगी और 30 नवंबर को दोपहर 2:59 बजे तक रहेगी। इस दिन तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है। दरअसल कार्तिक मास की एकादशी के दिन तुलसी का भगवान विष्णु के शालीग्राम रूप के साथ विवाह हुआ था , वहीं कहा जाता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन तुलसी का बैकुंठ धाम में आगमन हुआ था।
इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा का खास महत्व है। यह भी कहा जाता है कि इसी दिन तुलसी का पृथ्वी पर आगमन भी हुआ था। इस दिन श्रीहरि की पूजा में तुलसी अर्पित करना लाभदायक होता है।ऐसी मान्यता है कि इस दिन घरों में तुलसी के पौधे के आगे दीपक जलाना और भगवान विष्णु की पूजा करने से लक्ष्मी सदा के लिए प्रसन्न हो जाती है।कार्तिक मास आरोग्य प्रदान करने वाला, रोगविनाशक, सद्बुद्धि प्रदान करने वाला तथा मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाला माना जा रहा है ।
शारदा अभ्रख माइंस पर वन विभाग की कार्रवाई, अभ्रक लदा दो वाहन जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत स्थित शारदा अभ्रक माइंस पर वन विभाग के नेतृत्व में अवैध खनन को ले कार्रवाई करते हुए दो अभ्रक लदे वाहनों को जब्त किया ।वनपाल वीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध अभ्रक खनन कार्य में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एसटीएफ एवं स्वाट बलों के साथ वन कर्मियों की एक टीम गठित की गई। गठित टीम का संचालन वनपाल वीरेंद्र कुमार पाठक द्वारा किया गया।
टीम द्वारा शारदा माइंस पर हो रहे अवैध अभ्रक खनन में लिप्त अभियुक्तों को पकड़ने हेतु शुक्रवार की रात्रि लगभग 12:30 बजे छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही वहां से दो 709 वाहन पर लदे अभ्रक को चालकों द्वारा भगाए जाने लगा। जिसका पीछा करते हुए सपही नाका से 100 मीटर पहले चालक गाड़ी लगाकर गांव की गलियों का सहारा लेकर भागने में सफल रहा।
छापामार दलों के सहयोग से गाड़ी को जप्त कर सुरक्षा भवन परिसर कार्यालय लाया गया। जप्त वाहन को लाने के क्रम में कुछ ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा रोड़े बाजी कर जप्त वाहन को छुड़ाने का प्रयास किया गया। परंतु एसटीएफ व स्वाॅट बल एवं वन कर्मियों के मुस्तैदी के कारण ग्रामीणों को विफलता हाथ लगी। अभियुक्तों का पता लगाया जा रहा है। पता लगते ही उनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम एवं वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गोलीकांड में चार नामजद
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मिरचायगंज में शुक्र्रवार की रात हुई गोलीकांड में फाजिलपुर निवासीस्व0 यदुनंदन सिंह का पुत्र उपेन्द्र सिंह जख्मी हो गये थे। घटना को ले जख्मी उपेन्द्र सिंह ने नारदीगंज थाना में शनिवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमें परमा निवासी राजेन्द्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार, बब्लू कुमार,अजय कुमार के अलावा फाजिलपुर निवासी संजय सिंह का पुत्र वरूण कुमार को आरोपित किया है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गोलीकांड में जख्मी उपेन्द्र सिंह के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 244/2020 है। जख्मी मूलरूप से फाजिलपुर गांव का निवासी है,वर्तमान में वह नारदीगंज स्थित मिरचायगंज में घर बनाकर रह रहा है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जख्मी अपने निवास स्थल मिरचायगंज में शुक्रवार की शाम में रामायण पढ़ रहा था,और बाहर का दरबाजा थोड़ा खुला हुआ था,तभी आधा दर्जन की संख्या में लोग घर के अंदर प्रवेश कर गये,सभी आरोपी हथियार से लैश थे । सभी हथियार के बल पर रंगदारी मांगने लगे। तब मेरे पास जेब में रहे 21 हजार रूपये था उनलोग को दे दिया। उनलोगों ने 80 हजार रूपये और मांग करने लगे। जब इसका विरोध किया तो चंदन कुमार ने गोली चला दिया जो मेरे वायें जांघ में लगी जिससे वे जख्मी हो गये। इस बीच अन्य लोगों ने भी कई राउण्ड गोली चलायी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,वहां चार खोखा व दो जिंदा कारतुस (7दशमल 65 एमएम) का बरामद किया। उन्होंने कहा पुरानी रंजिश को ले घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच किया जा रहा है। इधर, इस कांड में आरोपी रहे परमा निवासी अजय कुमार का कहना है कि मैं नारदीगंज थाना कांड संख्या204/2020 का सूचक हूं। इस कांड में फाजिलपुर निवासी उपेन्द्र सिंह का पुत्र गोलू कुमार अभियुक्त है। गोलू कुमार का जमानत अर्जी को जिला सत्र न्यायाधीश नवादा ने अस्वीकृत कर दिया है । उक्त मामले में जानबूझकर फंसाने का काम किया जा रहा है ।
नल-जल योजना की जांच आरंभ
नवादा : जिले के सभी 187 पंचायतों में नल-जल योजना की जांच आरंभ कर दी गयी है । जांच के लिए जिले भर के वरीय अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है । प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने अपना काम आरंभ कर दिया है ।
इस क्रम में जिले के मेसकौर प्रखंड सह पं चायत मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 , बीजू बीघा पंचायत की वार्ड नंबर 2 ,अकरी पांडे बीघा पंचायत की वार्ड नंबर 14अौर 16 ,रसलपूरा पंचायत की वार्ड नंबर 3 अौर 14, मे लोक शिकायत निवारण विभाग के अपर समाहर्ता डॉक्टर के पी महतो ने गली नली एवं नल जल योजना की जांच की तथा कराए गए कार्यों के विस्तार पूर्वक बारीकी से जांच किया। वरीय पदाधिकारी ने विभिन्न वार्डों के ग्रामीणों से कार्य की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। जांच प्रतिवेदन समाहर्ता को सौंपा जाएगा ।
बिजली चोरी मामले में एक के विरुद्ध प्राथमिकी, एक लाख जुर्माना
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विद्युत अनुमंडल का छापेमार दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी किया। इस दौरान ग्रामीण अनिल कुमार को बिजली चोरी कर आंटा चक्की मिल संचालित कर रहा था। इस बाबत वारिसलीगंज विद्युत अनुमंडल के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर चकवाय गांव में छापेमारी के दौरान अनिल कुमार को आंटा चक्की का मिल में लगा मीटर हटाकर टोका फसाकर मिल चलाते देखा गया। फलतःआरोपी के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसके तहत बतौर जुर्माना 106977 (एक लाख छह हजार नौ सौ सतहत्तर रुपये के राजस्व की हानि दर्शाई गई है। विद्युत विभाग की छापेमारी से थाना क्षेत्र के विधुत चोरी करने वालो में हड़कंप व्याप्त है।
समकालीन अभियान के तहत दो गिरफ्तार,
नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दो अलग गांवो में शुक्रवार की रात छापेमारी कर अपहरण एवं चोरी के मामले का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि चोरी मामले का आरोपी माफी ग्रामीण बिट्टू पाठक तथा अपहरण मामले का आरोपी कुम्भी ग्रामीण दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
स्नातक कक्षाओ में नामांकन को ले भटक रहे हैं वारिसलीगंज इलाके के सैकड़ो विद्यार्थी
– क्षेत्रीय विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होना कॉलेज प्रशासन के लिए बन रहा सरदर्द
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर क्षेत्र में दो महाविद्यालय रहने के बाबजुद क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थियों का नामांकन स्नातक कक्षाओं में संभव नहीं हो पा रहा है। मगध विश्वविद्यालय के द्वारा कालेजो को ऑन स्पॉट नामांकन के निर्देश के बाद एसएन सिन्हा व महिला महाविद्यालय में शनिवार को स्नातक कक्षाओं में नामांकन को ले ऑनलाइन आवेदन कर चुके विद्यार्थी कट ऑफ देखने के लिए दिनभर जमवाड़ा लगा रहा। लेकिन कालेज द्वारा प्रकाशित ऑनस्पॉट की मेधा सूची में भी नाम नहीं आने के बाद विद्यार्थी निराश होकर घर लौट गए। जबकि क्षेत्रीय विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होना कॉलेज प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बन गई है।
इस संदर्भ में शनिवार को विधायक अरुणा देवी के प्रतिनिधि रामसकल सिंह, जिला पार्षद अंजनी कुमार, बरिष्ट भाजपा नेता शैलेन्द्र शर्मा तथा नगर भाजपाध्यक्ष संजय कुमार मंगल ने कॉलेज पहुंच प्राचार्य डॉ सतीश सिंह तथा प्रो हरिनारायण चौधरी से बात चीत कर क्षेत्र के विद्यार्थियों का नामांकन में अड़चन पर बिस्तार से चर्चा किया।
बता दें कि मगध विश्वविद्यालय के द्वारा करीब तीन महीना से जारी ऑनलाइन नामांकन में अब तक पांच नामांकन सूचि निकाला जा चुका है। बावजूद महाविद्यालय के स्नातक कक्षाओं में नामांकन की चाह रखने वाले सभी विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो सका है। नामांकन प्रक्रिया में बिलम्ब देखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनस्पॉट नामांकन कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत कॉलेज प्रशासन को ऑनस्पॉट आवेदन लेने के लिए 25 से 28 तारीख का समय दिया गया था।
इन तीन दिनों में ही क्षेत्रीय व अन्य जिलों से आए विद्यार्थियों का आवेदन कॉलेज में बचे हुए सीट के विरुद्ध लगभग 4 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर क्षेत्र के वैसे छात्र छात्राओं जिनका दोनों में से किसी महाविद्यालय की सूचि नाम नहीं आया है उसके अभिभावक और छात्र छात्राएं कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय के रवैए से खासे नाराज हैं। क्षेत्रीय विद्यार्थियों का नामांकन के लिए शनिवार को दिन भर एसएन सिन्हा महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के अलावे क्षेत्र के प्रतिनिधियों और कॉलेज प्रशासन के बीच बैठकों का दौर चलता रहा। संबाद प्रेषण तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका था।
4500 इंटर पास विद्यार्थियों के लिए स्नातक में मात्र तीन हजार सीट
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में एसएन सिन्हा, महिला महाविद्यालय सहित नेशनल इंटर विद्यालय, बीके साहू इंटर विद्यालय, कुटरी इंटर विद्यालय, चकवाय इंटर विद्यालय, सौर इंटर विद्यालय, शाहपुर इंटर विद्यालय, मंजौर इंटर विद्यालय स्थित है। जहां से प्रतिवर्ष करीब साढे चार हजार विद्यार्थी इंटर परीक्षा में सफल होते हैं।
जबकि इंटर पास विद्यार्थियों के लिए क्षेत्र में दो महाविद्यालय हैं जिसमें स्नातक कक्षा के लिए तीन हजार से कुछ अधिक सीट है। कुछ वर्ष पहले तक कड़ाई से परीक्षा लिए जाने के कारण बहुत सारे विद्यार्थी इंटर में पढ़ाई छोड़ देते थे ।लेकिन पिछले दो दशक से मगध विश्वविद्यालय में बिना कक्षाओं के संचालन के सिर्फ डिग्रियां बाटी जा रही है।
इस दौर में हर कोई स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाह रहा है।भीड़ का मूल कारण भी यही से शुरू होता है। नवादा के अलावे लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा,जमुई आदि के विद्यार्थियों का लगता हैं जमावड़ा:- वारिसलीगंज के दो महाविद्यालयों में नवादा जिला के अन्य प्रखंडों के साथ-साथ सीमावर्ती नालंदा, शेखपूरा ,लखीसराय, जमुई आदि जिले के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन करवा कर परीक्षा देते रहे हैं। बता दें कि लखीसराय, शेखपुरा भागलपुर विश्वविद्यालय क्षेत्र में है। लेकिन वहां के सत्र काफी लेट होने व भागलपुर की दूरी काफी रहने के कारण केजी रेलखंड में पड़ने वाले वारिसलीगंज नवादा में नाम लिखवाना वहां के विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है।