Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

26 नवंबर : सारण की मुख्य खबरें

AIB एसोसिएशन के आह्वान पर बैंकों में जड़ा ताला

छपरा : ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने आज पूरा दिन बैंकों में ताला जड़ हड़ताल पर रहे बताया जाता है। कि बैंकरो वित्त मंत्री व भारत सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार बैंकों को प्राइवेट करने तथा बैंकों को मर्ज करने और निजी संस्थानों के हाथ में सौंपने को लेकर आज देशव्यापी हड़ताल रखा। जहां सभी कर्मचारी एकजुट होकर अपने स्वर को बुलंद किए और शहर के प्राइवेट बैंकों को भी बंद करवा दिए।

जांच सह चिकित्सकीय परामर्श शिविर का किया जा रहा आयोजन

छपरा : जिले में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर जांच सह चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल के ओपीडी में मधुमेह जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले मरीजों की नि:शुल्क जांच की गयी तथा आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। इस दौरान मरीजों को मधुमेह से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद ने मधुमेह के कारण तथा लक्षणों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ जाने से मधुमेह होता है। बार-बार पेशाब आना, प्यास लगना तथा भोजन करने पर भी वजन का घटना मधुमेह के प्रमुख लक्षण हैं। पैरों की उंगलियों में शीघ्र ठीक न होने वाले घाव हो जाना, फोड़े-फुंसियां होना, रक्तचाप बढ़ना, जल्दी थक जाना तथा महिलाओं में मासिक स्त्राव में विकृति या समय पूर्व बंद होना जाना भी मधुमेह के लक्षण माने गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में मधुमेह रोगियों को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

संतुलित आहार कर मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि आहार में परिवर्तन कर व संतुलित आहार कर मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह पीड़ित रोगी को मेथी, लौकी, करेला, तोरी, शलजम, प्याज, जामुन, लहसुन, बेल फल, टमाटर, बथुआ, पालक, बंद गोभी तथा पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि दो भाग गेहूं, एक भाग चना, एक भाग सोयाबीन मिलाकर तैयार आटे की रोटी खाने तथा खट्टे स्वाद वाले फल, सलाद एवं धनिए की चटनी का सेवन मधुमेह रोगी के लिए लाभप्रद है।

मधुमेह रोगी धूम्रपान से रहें दूर:

जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद ने कहा कि मधुमेह के रोगियों को आइसक्रीम, चीनी, गुड़, जैम, केक, पेस्ट्री आदि से दूर रहना चाहिए। उन्हें उबला हुआ भोजन खाना चाहिए। तला हुआ खाना या प्रोसेस्ड खाना उनके लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। मधुमेह के मरीजों के लिए शराब कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। मधुमेह के रोगी को धूम्रपान से भी दूर रहना चाहिए। आलू, मूंगफली, शकरकंद जैसी सब्जियां बहुत कम मात्रा में खानी चाहिए या उन्हें नहीं खाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को केला, शरीफा, चीकू, अंजीर, खजूर आदि फलों से भी बचना चाहिए।

कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां भी बरतनी चाहिए:

• शुगर लेवल की जांच अवश्य करवाएं
• छोटे घाव को खुला न छोड़ें
• जूस पीने के बजाय फल चबाएं
• नियमित रूप से समर्थन करें और अपने वजन को लगातार मापें

भारत सरकार के किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारा लगाते हुए हड़ताल की मांग

छपरा : श्रमिकों के देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा एटक एक किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाकपा जिला मुख्यालय मंजरी रिजवी भवन से एक शानदार जुलूस भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, श्रमिक नेता जवाहर मिश्रा, सुरेश वर्मा किसान नेता, हरि बल्लभ सिंह ,भरत राय के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस में भाग ले रहे कार्यकर्ता झंडा बैनर हाथ में लिए हुए भारत सरकार के किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारा लगाते हुए शहर का परिभ्रमण कर नगर निगम चौक पर पहुंचे और चूल्हन सिंह की अध्यक्षता में आम सभा की। हड़ताल देश के केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बुलाया है।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हड़ताल की मांगों तथा श्रमिक एवं किसान विरोधी कानून वापस करने संविदा पर नियुक्ति नहीं करने, संविदा कर्मियों को केंद्रीय वेतनमान देने, समान काम का समान दाम देने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों का कर्ज माफ करने और उन्हें 60 वर्ष की आयु पर पेंशन की व्यवस्था करने आदि का पुरजोर समर्थन कर उसे अविलंब पूरा करने की मांग की वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश में किसान विरोधी मजदूर विरोधी कानून बनाकर उन्हें पूंजीपतियों का बंधुआ मजदूर बनाने पर उतारू है।

कोविड-19 के रोकथाम के बहाने देश के सरकारी उपक्रमों को औने पौने दाम पर पूंजीपतियों के हाथों बेच कर उन्हें माला माल कर रही है और मजदूर किसानों को कंगाल कर बना रही है जिससे आक्रोशित किसानों मजदूरों के समक्ष तीव्र आंदोलन के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है सभा को भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह डॉक्टर के न सिंह, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, राहुल कुमार यादव, दिलीप बर्मा ,अमरनाथ प्रसाद गुप्ता ,अब्दुल हकीम, विश्वनाथ राय ,प्रोफेसर राजाक हुसैन ,पशुपति सिंह अमित नयन आदि नेताओं ने संबोधित किया।