महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता को ले सेण्टर फॉर कैटलाईजिंग चेंज ने किया बैठक और रैली
नवादा : महिलाओं में बढ़ती हिंसा पर रोक लगाने को ले सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज ने वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ पंचायत की वार्ड संख्या 06 जमुआवां में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर चैंपियन परियोजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जागरूकता बैठक एवं रैली का आयोजन की गई।
अपसढ़ पंचायत की वार्ड 06 की सदस्या सरिता देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जबकि रोह प्रखंड के नज़रडीह पंचायत वार्ड 09 की महिला वार्ड सदस्य देवमंती देवी के नेतृत्व में नज़रडीह गांव में भी अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सेण्टर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के जिला समन्वयक प्रिंस कुमार ने महिला हिंसा उन्मूलन सम्बन्धी विभिन्न कानूनों की जानकारी महिलाओं के देते हुए महिला हिंसा और दुर्व्यवहार के प्रकार के बारे में बिस्तार से चर्चा किया।
बताया गया कि किसी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ महिलाओं के द्वारा आवाज़ उठाया जाय। साथ ही गांव मुहल्लों एवं आसपास की महिलाओं को भी मदद करने की अपील की गई l बता दें कि चैंपियन परियोजना के तहत नवादा जिले के वारिसलीगंज की अपसढ़ और रोह प्रखंड की नज़रडीह पंचायत की महिला वार्ड सदस्यों को स्वास्थ्य और पोषण की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला कल्याण के लिए काम करने के लिए वार्ड सदस्यों को प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं में जागरूकता को ले संबंधित वार्ड में रैली आयोजित का आयोजन किया गया।
मेसकौर पंचायत लोदीपुरचक वार्ड नंबर 12 में नल जल योजना बना शोभा की वस्तु
नवादा : सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। इस कारण ग्रामीणों में प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी है। प्रखंड के मेसकौर पंचायत की लोदीपुर चक वार्ड नंबर 12 में नल जल योजना का कार्य कागजी प्रक्रिया में सीमित रह गया, जबकि धरातल पर अधूरा है। इस कारण ग्रामीण आक्रोशित है। मेसकौर पंचायत की लोदीपुर चक गांव ,टोला चरघरवा वार्ड नंबर 12 मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।
इस गांव में दो वर्ष पूर्व मुखिया एवं वार्ड सदस्य क्रियान्वयन समिति द्वारा नल जल योजना का कार्य प्रारंभ किया गया था। परंतु अभी तक केवल बोरिंग और टंकी रखने का स्टैंड ही खड़ा हो पाया है ।बाकी का कार्य अधूरा पड़ा हैं। ग्रामीण सत्येंद्र कुमार,महेश प्रसाद,रामस्वरूप प्रसाद ,छठठू प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 12 में 15 – 20 घर वैसे हैं जिनके घरों में अभी तक कल एवं कुआं नहीं है जो दूसरे के कल एवं कुआं से पीने तक का पानी लाना पड़ता है। जिससे बहुत लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । उसके बावजूद भी 2 साल से यह कार्य अधूरा पड़ा है। परंतु आज तक प्रशासनिक उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।
222 लोगों का कोरोना वायरस का हुआ जांच
नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को नि:शुल्क कोविड-19 स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद के निर्देशानुसार स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। इस जांच शिविर में कोरोना वायरस सैम्पल की जांच का संग्रह किया गया। जो आरटीपीसीआर के लिए संग्रह किया गया है। शिविर में आये लोगों को एंटीजेन किट के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न गांवों के 222 लोगों स्वास्थ्य जांच हुआ। जांचोपरांत 25 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर पटना के लिए भेजा गया है।
कोरोना वायरस की जांच का कार्य प्रखंड के विभिन्न गांवों में जांच दल के माध्यम से भी किया जा रहा है । इसकेअलावा वाहन के माध्यम से भी गांव गांव जाकर सैम्पल का संग्रह किया जा रहा है। जबकि हालत यह है कि अब लोग गांव में कोरोना वायरस का जांच कराने से कतरा रहे है,लोग कहते है कि सरकार ने बिहार विधान सभा चुनाव करा लिया,उस समय कोरोना वायरस नहीं था ?चुनाव समाप्त होते ही क्या कोरोना वायरस फिर आ गया हैं। यह सब केवल ढकोसला है,जब देश व प्रदेश में कोरोना का कहर था,तब चुनाव कराना क्या जरूरी था,इस रोग पर पूर्ण रूपेण काबू करने के बाद चुनाव होता।
यह सब कहकर लोग जाच टीम को देखकर भाग खड़े हो रहे है,ऐसे में जांच टीम को कोरोना वायरस की जांच करने में काफी परेशानी हो रही है। हालत यह हो गया है कि मुखिया व जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर भी लोगो को फर्क नहीं पड़ रहा है,काफी मशक्कत के बाद समझाने बुझाने के बाद कुछ लोग ही जांच करा पा रहे है। जबकि जांच टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है,कहा जा रहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है।
पुन: कोरोना वायरस का कहर जारी हो गया है,इसलिए सचेत रहे,सजग रहे,मास्क को लगाकर कामकाज किया जाय,और शरीरिक दूरीका पालन भी अवश्य करें। जांच होने से पता चलेगा कि कितने लोग स्वस्थ्य है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा। बताया गया कि सीएचसी के रोस्टर पंजी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस के जांच के लिए लगाया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,लेखापाल जयप्रकाश मुन्ना,लिपिक ज्वाला राम फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार,एएनएम रिंकी कुमारी,सोनम कुमारी,परिचारी सुनील कुमार गुप्ता,राजेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित ग्रामीणों को कोविड का जांच किया ।
पथ दुर्घटना में मृत महिला की हुई पहचान
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोङ के पास बुधवार की अहले सुबह पथ दुर्घटना में मृत अज्ञात महिला की पहचान कर ली गयी है । मृतका गेन्दा देवी फतेहपुर गांव की मुकेश कुमार भारद्वाज की मां थी। वह सुबह घर से पटना जाने के लिये निकली थी। पहचान के बाद शव को उनके पुत्र को सौंप दिया गया है ।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मृतका की पहचान उनके फोटो के आधार पर परिजनों ने तब आरंभ की जब वह पटना नहीं पहुंची । पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को सुरक्षित रखा गया था । बता दें इसके पूर्व मृतका मुखिया का चुनाव लङ चुकी थी। वह अपने पुत्र के यहां पटना जा रही थी कि टाटा से दरभंगा जा रही जय माता दी यात्री बस की चपेट में आ जाने से उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। तब उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
687 बोतल कुल 335.2 विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से टेम्पो पर लाये जा रहे 687 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है । मौके पर चालक टेम्पो छोङ फरार हो ने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि समेकित जांच केंद्र पर वाहन जांच की जा रही थी। इस क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही टेम्पो को जांच केंद्र कुछ पहले पुलिस को देख चालक सङक किनारे वाहन लगा फरार हो गया । काफी देर तक चालक के नहीं पहुंचने पर शक के आधार पर जांच के क्रम में टेम्पो पर लदे एम्प्रियल ब्लू 375 एमएल 480 बोतल में 180 लीटर और रॉयल स्टैग 750 एमएल 207 बोतल में 155.2लीटर कुल 335.2 लीटर विदेशी बरामद होते ही शराब के साथ मौके टेम्पो को जप्त कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।