अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर मुफ्त जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
सारण /छपरा : अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर मुफ्त जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि जिले में 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मुफ्त जांच चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इलाज के साथ-साथ बचाव के बारे में दी जाएगी जानकारी:
जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों पर आयोजित जांच व चिकित्सकीय परामर्श शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर आदि की जांच कर आवश्यक औषधियों एवं बचाव से संबंधित उचित सलाह दी जाएगी। शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों व कर्मियों को अपने ड्रेस कोड में रहना होगा।
किया जाएगा प्रचार प्रसार:
सीएस डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले शिविर के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए बैनर पोस्टर हैंडबील का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएं पहुंचाई जा सके। इसको लेकर सभी कर्मी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश:
जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि शिविर में पर्याप्त मात्रा में ईडीएल के अनुरूप मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की दवाओं की उपलब्धता जिलों के द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। बीएमएसआईसीएल के द्वारा दबाव को उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में बिहार वित्तीय नियमावली के अनुरूप इन दवाओं का स्थानीय स्तर पर खरीद कर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाना और कार्यक्रम समापन के उपरांत इससे संबंधित प्रतिवेदन राज्य एनपीसीडीसीएस को शाम को ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सांसद अहमद पटेल का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति – नदीम अख्तर अंसारी
सारण/छपरा : कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता व कोषाध्यक्ष सांसद अहमद पटेल के निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम सह सारण जिला कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने अहमद पटेल के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि अहमद भाई पटे कांग्रेस पार्टी में अपनी पूरी जिन्दगी लगा दी। वे पार्टी के संकटमोचक थे। अब राजनीति में को दुसरा अहमद पटेल होना लगभग नामुमकिन है।
रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के टीम ने करवाया बच्चों का करोना जांच
सारण /छपरा : रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के टीम ने करोना संक्रमण को लगातार बढ़ते देख छपरा जंक्शन पर सभी बच्चों का करोना जांच किया गया। जिसमे सभी बच्चे करोना निगेटिव पाए गए।
इसी क्रम में अमित कुमार ने बताया की मास्क को लगाए और समय समय पर हाथ धोये और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे। उनके द्वारा मास्क वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि युवा क्रांति टीम के सहयोग से सभी बच्चे को हर शाम में निशुल्क शिक्षा दिया जाता है। इस चाइल्ड हेल्पलाइन टीम में घनश्याम भगत, अमित कुमा,र रिंकी कविता ,शकुंतला देवी , सहित अनेक मेडिकलकर्मी उपस्थित रहे।
स्व० पासपति देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर मुखिया संगम बाबा ने दिया श्रद्धांजलि
सारण /छपरा : इसुआपुर के सहवाँ पंचायत के सहवाँ पश्चिम टोला में स्व० पासपति देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर मुखिया संगम बाबा ने तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा व उनके आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की । वही पुण्यतिथि पर स्व० पासपति देवी के पुत्र विकास बाबा के द्वारा पंचायत के ग़रीब व जरूरतमंदो के बीच सैकङो गर्म कपड़े व साङी का वितरण किया गया ।
इस मौके पर अवधेश उपाध्याय, राजेश बाबा, वार्ड सदस्य चितरंजन बाबा, हरी महतो, मनमोहन उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, सुदीश उपाध्याय,भूषण श्रीवास्तव, दिलीप कुशवाहा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।