नवादा : बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य सह राज्यसभा सदस्य व पूर्वमंत्री डा. अखिलेश सिंह ने कहा कि केन्द्र व बिहार में जुमलेबाजों की सरकार चल रही है। उन्हें न तो जनता के दुख दर्द की चिंता है, न ही महंगाई की। नवादा भीषण अकाल की चपेट में है। मजदूरों का पलायन हो चुका है। अब बेरोजगार नौजवानों के पलायन की तैयारी है। किसानों को अबतक डीजल अनुदान नहीं मिला है फिर फसल क्षतिपूर्ति के नामपर ठगने का काम किया जा रहा है। उपरोक्त बातें उन्होंने नवादा आइटीआई मैदान में चेतना रैली को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अभी चेतने का समय आ गया है। अगर इसबार भी गलती की तो आपकी दुर्दशा तय है। जिले में पीने का पानी नहीं है। नल-जल के नामपर ठगने का काम किया जा रहा है। शौचालय के नामपर लूट है। इंदिरा आवास कागजों पर बनाया जा रहा है। फिर सरकार विकास की बातें करती है। पूर्व में नरेंद्र मोदी ने इसी स्थान पर वारिसलीगंज चीनी मिल चालू कराने का वायदा किया था। सकरी-नाटा नदी जोड़ परियोजना का पता नहीं है। बावजूद विकास का ढोंग किया जा रहा है।
चेतना रैली को अन्य लोगों के अलावा सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष नीतू देवी, विकास कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity