Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

द नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में 9.21 लाख का गबन, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : द नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की रजौली शाखा के माइग्रा खाते से बैंक शाखा प्रबंधक की ओर से 9 लाख 21 हजार 860 रुपये की निकासी कर गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शाखा प्रबंधक मणिकांत पटेल ने मामले में दोषी पूर्व बैंककर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक नालंदा जिला अंतर्गत जियर गांव निवासी आनंदी सिंह के पुत्र नागेन्द्र प्रसाद को आरोपी बनाया गया है। आरोपी ने अलग-अलग समय पर उक्त राशि को माइग्रा खाते से निकाल कर गबन किया है।

वर्तमान शाखा प्रबंधक मणिकांत पटेल ने बताया कि 2020 के विभागीय पत्र के आधार पर विभागीय अंकेक्षण पदाधिकारी के दल के माइग्रा खाते के विशेष अंकेक्षण के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई है। प्रबंधक निदेशक द नवादा सेंट्रल को कोऑपरेटिव के द्वारा 9 जुलाई 2020 को प्राप्त पत्र संख्या 369 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जांच रिपोर्ट में समर्पित रिपोर्ट की समीक्षा के बाद रजौली कोऑपरेटिव बैंक में 9 लाख 21 हजार 860 रुपये का गबन सामने आया। समीक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपरोक्त आरोपित को दोषी मानते हुए विभागीय रिपोर्ट सौंपी। उसी के आलोक में विभागीय निर्देशानुसार दोषी मिले कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

शाखा प्रबंधक ने कहा है कि वर्ष 2009 से 2014 तक पदस्थापित बैंक शाखा प्रबंधक के द्वारा फर्जीवाड़ा कर उक्त राशि की निकासी की गई है।

इस मामले में रजौली थाने में कांड संख्या 550/20 दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपित के विरुद्व धोखाधड़ी कर पैसा गबन करने का मामला दर्ज है। प्राथमिकी दर्ज होते ही स्थानीय कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2012 तक खाता कंप्यूटरीकृत नहीं था।ऐसे में दोषी कर्मियों द्वारा फर्जी खाते खोलकर पैसे का हस्तांतरण कर पैसे की निकासी की गई है। ऐसे सैकड़ों खातों के माध्यम से धन की फर्जी निकासी की गई है। इन खातों को ही माइग्रा खाता कहा जाता है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है ।

मजदूरों के पलायन से धान कटनी में हो रहा विलंब

रबी फसल की बोआई होगी प्रभावित 

नवादा : मजदूरों का रोजी -रोजगार को लेकर दूसरे राज्यों में पलायन होने से धान की कटाई में अनावश्यक देरी होने से रबी फसल की बोआई में भी काफी विलंब होगा।

जिले के बगोदर गांव के कृषक कारू सिंह , विपिन कुमार, बेलदरिया के व्यास यादव सहित दर्जन भर किसानों ने बताया कि रबी फसल के बोआई का गोल्डन समय बीतता जा रहा है, और अभी जिले में 40 फीसदी भी धान की कटनी नहीं हुई है। किसानों ने बताया कि जिले में दो -चार हार्वेस्टर मशीन है, उसके मालिक के यहां किसानों की लम्बी कतार लगी रहती है। किसान धान कटाई का राशि का अग्रिम भुगतान करने के बाद भी हार्वेस्टर मालिक की चिरौरी करने को मजबूर हैं।

हार्वेस्टर संचालक की अपनी परेशानी है। वे जिस गांव में धान की कटाई करने पहुंचते हैं, वहां के किसान धान की कटाई करवाने के बाद ही हार्वेस्टर मशीन को जाने देते हैं।

किसानों ने कहा कि धान की कटाई नहीं होने से जमीन का नमी समाप्त हो रहा है। धान की कटनी होने पर खेतों की सिचाई के बाद ही रबी फसल की बोआई संभव होगी। जबतक खेत रबी फसल की बोआई के लिए तैयार होगा, काफी समय बीत जाएगा। समय बीत जाने के बाद लगे रबी फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

मजदूरों का पलायन धान की कटाई के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। उक्त किसानों ने कहा कि जबतक सरकार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाती है, यह सिलसिला जारी रहेगा और किसानों को परेशानी का सामना करना पङेगा।

देवोत्थान एकादशी को ले बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

नवादा : जिले में देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान विष्णु व तुलसी की पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग पूजन की तैयारी में जुटे हैं। नगर बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई। सुबह से ही लोग पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखे। बता दें कि कार्तिक माह की एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु व तुलसी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।

खासकर श्रद्धालु महिलाएं दिनभर का उपवास रखकर संध्या में भगवान विष्णु व तूुलसी के पेड़ के पास फल- फूल व नैवेद्य आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही देवोत्थान एकादशी पर पुरानी परंपरा के अनुसार गन्ना खाने का रिवाज चलते आ रहा है। हरेक लोग इस दिन गन्ना का सेवन अवश्य करते हैं। इसको लेकर नगर के प्रजातंत्र चौक के समीप गन्ना समेत अन्य स्थानों पर दुकानें सजी रही।

इस दौरान सुबह से ही एकादशी व्रत करने वाली महिलाएं पूजन सामग्री व गन्ना की खरीदारी करते दिखी। इसके अलावा अधिकांश लोगों के हाथों में गन्ना दिखा। इस दौरान गन्ना प्रति पीस 20-25 रूपये तक बिका।

देर शाम तक खरीदारों की भीड़-भाड़ लगी रही। वहीं नगर के मेन रोड,विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक समेत पूरे बाजार में सुबह से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण घंटो वाहनों की लंबी कतार लगी रही। स्थिति इतनी बदतर थी कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।

सुप्तावस्था में अपराधियों ने मारी गोली

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी सहदेव चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र चौधरी को सुप्तावस्था में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था मे स्वजनों ने इलाज के लिये बिहार शरीफ लाया जहां कार्यरत चिकित्सक ने गंभीरावस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया। घटना मंगलवार की आधी रात की है।

बताया जाता है कि सतेन्द्र खेत पटवन के लिए रात में गया था,साथ मे गोतिया व अन्य परिजन भी खेत पटवन कर रहे थे। वह सैदपुर पकरिया के सीमा पर बोरिंग था,सभी लोग खेत का पटवन कर रहे थे,कहा गया कि दो दो घंटे बोरिंग पर लोग आराम कर लो,इसी बीच वह आराम करने के लिए बोरिंग पर चला आया,और सो गया। जब वह सो गया,तभी किसी व्यक्ति ने सोये हुए अवस्था मे पंजरे में गोली मार दिया, गोली की आवाज सुनते ही खेत पटवन कर रहे लोगों ने बोरिंग पर दौड़ें, देखकर सभी हक्का बक्का रह गया। दर्द से छटपटाते देख लोगों ने हल्ला किया। हल्ला सुनते ही ग्रामीण दौड़ पड़े, और आनन फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ ले गये।

घटना की सूचना चौकीदार को दिया,लेकिन वह भी आना मुनासिब नहीं समझा। उसके बाद स्वजनों ने हिसुआ थाना को भी मामले की सूचना दी लेकिन संवाद प्रेषण तक पुलिस गांव नहीं पहुंची है।सनद रहे कि युवक का दाहिने हाथ कटा हुआ है,वर्षो पहले बिजली की करंट लगने से हाथ गवा दिया था।

129 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर समेकित जांच केंद्र पर पिकअप वाहन से पुलिस ने 129 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि समेकित जांच केंद्र पर वाहन जांच के क्रम में पिकअप के उपर तहखाने में छिपाकर बोकारो से बिहारशरीफ ले जाये जा अंग्रेजी शराब बरामद किया । इस क्रम में वाहन पर सवार रामलखन दास व अंकित कुमार को गिरफ्तार किया ।

बता दें काफी लम्बे अर्से बाद गोविन्दपुर पुलिस ने शराब बरामद किया है । प्रतिदिन इस रास्ते झारखंड राज्य के बासोडीह से से शराब की बङी खेप आने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है ।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने राजमार्ग संख्या 31पर छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के युवक को गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि एसआई अजय कुमार द्वारा पिथौरी मोड़ के समीप दरियापुर के पास बिना नंबर प्लेट लगे अपाचे वाहन को जप्त कर विक्रम राजवंशी पिता राजकुमार राजवंशी गांव दरियापुर पतांगी को गिरफ्तार कर युवक से पूछताछ कर रही है।बताते चले कि पूर्व में भी कई चोरी की मोटरसाइकिल अकबरपुर थाने में जप्त की जा चुकी है।

जिले में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह पर प्रशासन की पैनी नज़र बनी हुई है । नवादा में अपराध पर रोक लगाने हेतु लगातार वाहन की जांच की जा रही है ।

पथ दुर्घटना में अज्ञात बृद्धा की मौत

नवादा  : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोङ के पास अहले सुबह हुई पथ दुर्घटना में अज्ञात बृद्धा की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल मेंसुरक्षित रखा है ।

बताया जाता है कि झारखंड राज्य के टाटा से दरभंगा जा रही जय माता दी यात्री बस नम्बर बी आर 06 पी सी 5151 फतेहपुर मोङ के पास पथ पार कर रही महिला को कुचल दिया । मौके पर महिला की मौत हो गयी । गश्ती पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मृतका की पहचान के लिये सभी थाने को फोटो भेजा गया है । अबतक शव के किसी दावेदार सामने नहीं आने से पहचान में परेशानी हो रही है ।

अग्निकांड की घटना में बकरी -मुर्गी जलकर राख गाय का चल रहा इलाज

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दनियार में श्याम सुन्दर पासवान के घर हुई अग्निकांड की घटना में व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है । घटना में घर में रखे सामानों के साथ बकरी- मुर्गी जलकर राख हो गया जबकि गाय बुरी तरह से झुलस गयी। पीङित ने सीओ को आवेदन दे क्षतिपूर्ति की मांग की है ।

बताया जाता है कि पासवान के घर आग की लपटें देग ग्रामीण बचाव में दौङ पङे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जबतक आग पर काबू पाया जाता कमरे में बंधी बकरी- मुर्गी जलकर राख हो चुकी थी । किसी प्रकार आग से झुलसी गाय को बाहर निकाला जा सका। इसके साथ ही ही घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है । समझा जाता है कि आग कमरे में रखी बोरसी के कारण लगी है । पीङित परिवार को ठंडक से बचने के लिए कोई सहारा नहीं रह गया है । फिलहाल उन्होंने पङोसी के घर शरण ले रखी है ।

सरकारी भवनों की गुणवत्ता की हो रही जांच

नवादा : मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग बिहार, पटना के निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेशानुसार पंचायत सरकार भवनों का भौतिक निरीक्षण की जॉच दिनांक 24.11.2020 से 26.11.2020 तक की जा रही है।

भौतिक निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें नवादा जिला के सभी प्रखंडों (चौदह) के लिए प्रखंड स्तर पर जांच पदाधिकारी तथा तकनीकी पदाधिकारी/अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी संबंधित पदाधिकारी दिनांक 26.11.2020 को संबंधित प्रखंड में पहुंचकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत सरकार भवन का योजना अभिलेख प्राप्त कर भौतिक निरीक्षण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे एवं उसी दिन संयुक्त जांच प्रतिवेदन दिये गए प्रपत्र में तैयार कर जिला पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करेंगे।

दिल्ली की सामाजिक संस्था ने पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराया मास्क

नवादा : दिल्ली की सामाजिक संस्था नई उम्मीद फाउंडेशन की ओर से अक़बरपुर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के बीच मास्क का वितरण किया। नयी उम्मीद फाउंडेशन का पंजीकरण संख्या -74 है और ये 2020-21 में दिल्ली में रजिस्टर्ड हुआ है ।

इसके संस्थापक रंजन कुमार जो प्रखंड क्षेत्र के पिरौटा निवासी है के द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के गरीब लोगों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया जा रहा है । इनके प्रयास से पिरौटा सूर्य मंदिर व तालाब का सौंदर्यीकरण की रूप रेखा बनायी गयी है । इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।अकबरपुर थाना में तैनात थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश और पुलिस कर्मियों के बीच मास्क वितरित किया ।

संस्था के युवाओं की ओर से बताया गया कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है उसी दिन से संस्था के सदस्यों की ओर से जरूरतमंद लोगों की हेल्प की जा रही है। संस्था के संस्थापक रंजन कुमार ने बताया कि एनजीओ की टीम अकबरपुर में तैनात पुलिस कर्मचारी जो दिनरात लोगों की मदद कर रहे हैं उनकी सहायता व उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया ।मौके पर संस्था से जुड़े मनीष भारती, रौशन पाण्डेय, आर्यन,विकास आदि मौजूद थे ।

देवोत्थान एकादशी को ले बाजारों में जमकर हुई गन्ने की बिक्री

नवादा : देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह के अवसर पर काफी भीड़ भाड़ देखी गई। महिलाएं स्थानीय शान्तिपुरम सूर्यमंदिर तालाबों व नदी के अलावा घरों में स्नान कर पास स्थित मंदिर में पूजा अर्चना किया।

जिले के ठाकुरवाड़ी में तुलसी विवाह एवं एकादशी ब्रत धूमधाम से मनाया जिस। जबकि देवोत्थान एकादशी को ले बाजार में बिक्री के लिए ट्रैक्टरों पर लोड कर गन्ना लाया गया। 10 से लेकर 25 रुपये तक प्रति डार (पेड़)गन्ने की बिक्री हुई। ढाई दशक पूर्व तक गन्ना उत्पादन का राजधानी माना जाने वाला नरहट प्रखंड का खनवां व वारिसलीगंज का इलाका में देवोत्थान एकादशी पर्व पर बिक्री के लिए गन्ना शेखपुरा एवं जमुई जिले से लाया गया है। क्षेत्र के लोग आज गन्ना को पहले अपने कुल देवता पर चढ़ाते हैं। बाद में गन्ना चुसते हैं।

जिलावासी कहते हैं कि क्षेत्र के किसान ग्राहकों द्वारा देवोत्थान एकादशी के दिन हम व्यवसायियों के घर मुफ्त में गन्ना आ जाता था। कहा जाता है कि जो व्यक्ति देवोत्थान एकादशी के दिन गन्ना चूसता उसे दांत संबंधित बीमारी नहीं होती है। देवोत्थान एकादशी के दिन उपवास रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

पुलिस ने मास्क और वाहन चेकिंग कर वसूली फाइन

नवादा : समाहर्ता यशपाल मीणा व एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर बुधवार को जिले में पुलिस ने सघन वाहन एवं मास्क चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान करीब दो दर्जन वैसे वाहनों की जांच कर जप्त किया गया। जिसके चालक हेलमेट एवं मास्क नहीं पहन रखा था। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया। बता दें कि देश में पुनः बढ़ते कोरोना के प्रसार को लेकर पुलिस को सघन अभियान चलाकर वाहन चालकों में हेलमेट एवं मास्क की चेकिंग शुरू किया गया। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष मोहन कुमार, अवर निरीक्षक रूदल ठाकुर, सअनि ललन राम एवं मो रौशन खान काफी सक्रीय देखे गए।

मारपीट के मामले में चार नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलबापर ग्रामीण अभिषेक कुमार के आवेदन पर चार नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

घटना में जख्मी हुए अभिषेक ने अपने आवेदन में कहा है कि सोमवार को खेत से काम कर घर लौटने के दौरान रास्ते मे भोला नगर के पास पूर्व से घात लगाए ग्रामीण संतु राम, मुन्ना राम, टीपू राम तथा सुरज राम सहित चार पांच अज्ञात लोग पूर्व के विवाद से ग्रसित होकर पहले गाली गलौज किया। मना करने पर जान मारने की नीयत से खंती से प्रहार कर जख्मी कर दिया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।