विधानसभा अध्यक्ष को लेकर एनडीए के नेता करें अवध बिहारी चौधरी का समर्थन – तेजस्वी
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब नई सरकार का गठन भी हो गया है। इसके साथ ही अब लंबे समय से निलंबित विधानसभा अध्यक्ष के मामले को लेकर चल रही उठापटक भी शांत हो गई है । विधानसभा अध्यक्ष के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत से थोडा सा कम सीट प्राप्त हुई। वहीं एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त होने से बिहार में उनके द्वारा फिर से सरकार बना ली गई है। सरकार बनाने के उपरांत बिहार विधान परिषद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी पार्टियों द्वारा जीते गए विधायकों को शपथ ग्रहण करवाया गया।
शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों को दिलाया जा रहा शपथ ग्रहण प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत महागठबंधन द्वारा भी विधानसभा अध्यक्ष को लेकर उम्मीदवार का नामांकन दर्ज करवाया गया। महागठबंधन से विधानसभा अध्यक्ष को लेकर अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज करवाया।इस दौरान तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायल दल के नेता अजीत शर्मा और माले के नेता और विधायक साथ में रहे।
वहीं अपना नामांकन दर्ज कराने के उपरांत चौधरी ने कहा कि स्पीकर का पद महत्वपूर्ण होता है। वह सदन को निष्पक्ष तरीके से सदन को चलाएंगे सबके मान सम्मान का ख्याल रखेंगे। जो प्रोटोकॉल है उसके अनुसार काम करेंगे। उन्होनें कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी लोग मुझपर विश्वास करेंगे और जो मुझे दायित्व मिलेगा उसको वह निर्वहन करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा अध्यक्ष पद पर उन्हें ही बैठाएं जो ईमानदार हो
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी के लिए हमारे पास समर्थन होगा और सभी से हम बात भी कर लेंगे। इनका पहला नामांकन हुआ है इसलिए मैं तो सत्तापक्ष से भी यही अपील करुंगा कि अध्यक्ष पद पर उन्हें ही बैठाएं जो ईमानदार हो और अबध बिहारी स्पीकर पद के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। इसलिए अबध बिहारी चौधरी पर एनडीए को भी समथर्न करना चाहिए।