Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राबड़ी के घर से रोते हुए क्यों निकलीं ऐश्वर्या की मां? क्या है तेजप्रताप का नया बखेड़ा?

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के पटना स्थित घर से उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की सास पूर्णिमा राय रोते हुए बाहर निकलीं। वे हताश—निराश घर के गेट से निकलीं और कार में बैठकर अपने आंसू पोंछते हुए रवाना हो गईं। आइए जानते हैं कि वे क्यों रोते हुए राबड़ी के घर से विदा हुईं?
दरअसल तेज प्रताप की पत्‍नी ऐश्‍वर्या की मां पूर्णिमा राय कल शाम में राबड़ी देवी से मिलने उनके सरकारी आवास गईं थीं। करीब डेढ़ घंटे बाद ही वे वहां से रोते हुए निकलीं। इसके पहले तेज प्रताप यादव की अपनी मां राबड़ी देवी से टेलीफोन पर काफी लंबी बातचीत हुई थी। अब राबड़ी देवी भी दिल्‍ली गईं हैं। उनके दिल्‍ली जाने को तेज प्रताप से मिलने की कोशिश माना जा रहा है। बताया जाता है कि तेजप्रताप किसी भी कीमत पर ऐश्वर्या को अपनाने को तैयार नहीं हैं। राबड़ी देवी भी पुत्रमोह में बेटे तेजप्रताप से नरम रवैया रखना चाहती हैं। वे उनपर फिलहाल कोई दबाव नहीं बनाना चाहतीं। ऐसे में बेटी ऐश्वर्या के लिए पुर्णिमा राय के आंसू निकलना लाजिमी हैं।

बेटे के लिए राबड़ी का दर्द, बेटी के लिए पूर्णिमा के आंसू

ऐश्वर्या से तलाक के मामले में परिवार का साथ नहीं मिलने के कारण तेजप्रताप इन दिनों तीर्थों में पूजा-पाठ के लिए निकल गए हैं। माना जा रहा है कि फोन पर राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को समझाने की पूरी कोशिश की। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। राबड़ी ने रूठे बेटे को मनाया तथा वापस लौटने को कहा। इसके बाद ऐश्‍वर्या की मां पूर्णिमा राय उनसे मिलने पहुंचीं।
पूर्णिमा राय को उम्मीद थी कि शायद मां से बातचीत के बाद तेज प्रताप यादव के रुख में नरमी आयी हो। लेकिन लौटते वक्‍त उनकी आंखों से निकल रहे आंसू सारी कहानी कह गए। वे कार में सवार होने के बाद लगातार अपने आंसू पोछ रहीं थी। इससे माना जा रहा है कि तलाक के मामले में तेज प्रताप के रूख में अभी नरमी नहीं आई है। हालांकि, तेज प्रताप लालू की बिगड़ी सेहत के कारण नरम पड़े हैं।

घर लौटने को तैयार, पर तलाक पर अड़े

बताया जाता है कि मां राबड़ी देवी से बातचीत के बाद तेज प्रताप यादव ने कार्तिक पूर्णिमा के बाद घर लौटने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने शर्तें भी रखीं हैं। वे चाहते हैं कि ओमप्रकाश, मणिभूषण एवं मणि को घर से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया जाए। साथ ही परिवार तलाक के उनके फैसले पर उनका साथ दे। परिवार ने तलाक के मसले पर उन्‍हें समझाने का सिलसिला जारी रखते हुए अन्‍य मांगों को मान लेने का आश्‍वासन दिया है। इन दिनों तेजप्रताप वृंदावन में हैं। वे अपना ठिकाना लगातार बदल रहे हैं, ताकि उनसे मिलकर कोई किसी प्रकार का दबाव नहीं बना सके। तेज प्रताप के साथ कुछ खास दोस्‍त हैं। उन दोस्‍तों की मानें तो वे कार्तिक पूर्णिमा के बाद घर लौट सकते हैं। भाई तेजस्‍वी यादव उन्‍हें मनाने में लगातार लगे हुए हैं। खबर है कि इस बीच मां राबड़ी देवी भी दिल्‍ली रवाना हो गईं हैं।