नई सरकार बनने के बीच राजद का आरोप, एनडीए का बहुमत कमजोर
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद एनडीए में सरकार बनाने को लेकर चल रही जद्दोजहद धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। वहीं मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का नाम फाइनल होने पर विपक्षी दल के नेताओं द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको मिला हुआ बहुमत बहुत ही कमजोर है। यह छल कपट से प्राप्त हुआ बहुमत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलेगी।
मनोज झा ने साथ ही एनडीए पर निशाना साधते हुआ कहा कि नीतीश कुमार ने 2017 में महागठबंधन से एनडीए में आकर लोगों के जनादेश को दबाने का प्रयास किया है। बिहार की जनता अब जाग गई है।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए और बीजेपी को भी मान लेना चाहिए कि अगर यह बदलाव के लिए जनादेश नहीं होता, तो नीतीश जी राज्य विधानसभा में लगभग 40 सीटें नहीं जीतते। नीतीश कुमार एक बेहद कमजोर बहुमत पर हैं। यह एक तरह से प्रबंधित है। ऐसी प्रबंधित बहुमत वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती है।
मनोज झा ने कहा कि आरजेडी पहले ही कम वोट अंतर के बारे में चुनाव आयोग से संपर्क कर चुकी है। साथ ही आने वाले दिनों में नीतीश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को लेकर भी विचार किया जाएगा।