रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के द्वारा दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
छपरा : रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने आर्य कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई जहां 5 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा चयनित रंगोली को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के रंगोली को प्रथम ,जे.डी सेंट्रल हाई स्कूल के रंगोली को द्वितीय और आर एस कास्टर ब्रिज स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सभी अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ मृदुल शरण व सहायक कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह , हिमांशु किशोर और डॉक्टर पार्थसारथी गौतम ने दिया जिन्होंने कहा कि रोटरेक्ट क्लब समाज सेवा के दिशा में हमेशा प्रयत्नशील रहता है। रोटरेक्ट प्रेसिडेंट इरफान आलम ने रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया और बताया कि हाल के दिनों में कोरोना संकट के दौरान भी क्लब काफी सक्रिय रहा। मंच संचालन रोटरी क्लब के वाइस प्रेसिडेंट सह रोटरेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोट्रैक्टर आजाद खान पास्ट प्रेसिडेंट ने किया। इस मौके पर रो.शहजाद रो.आलम, रो.राजा बाबू, रो.रिया राज, रो.शाहिद रजा, रो.मसूद आलम और रो.मनीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आशा व एएनएम को प्रोत्साहित करना भी आवश्यक
छपरा : आशा कार्यकर्ता जनता व स्वास्थ्य विभाग के बीच मजबूत कड़ी का कार्य करती है। चुनौतियों से लड़कर भी स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। ऐसे में बेहतर कार्य करने वाली आशा व एएनएम को प्रोत्साहित करना भी आवश्यक है। उक्त बातें दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कही। इस कार्यक्रम में क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आशा और एएनएम को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आज बेहतर कार्य करने वाली आशा सम्मानित हो रहीं हैं । पुरस्कार जीवन में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर एएनएम प्रबिला कुमारी(सैदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र), मंजू कुमारी(सुंदरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र), निशा कुमारी(बजाहिया उप स्वास्थ्य केंद्र), आशा फैसिलिटेटर शिशु कुमारी, सरस्वती देवी, रेणुबाला श्रीवास्तव एवं आशा समूह में आशा देवी(भैरोपुर), उषा देवी(सुतिहार), बेबी देवी पुरनाडीह को आरोग्य दिवस, गृह भ्रमण, सर्वे अधतन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में रुचि लेकर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया ।
कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी भी हुये सम्मानित:
कोरोना के महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया। जिसमें सरोज कुमारी 2, सरोज कुमारी 1, कुमारी अनिता, किरण देवी, ममता कुमारी, कुमकुम कुमारी, सरून कुमारी, रत्ना रानी बाला, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक ध्रुप राम, डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार, असीम कुमार एवं धनंजय कुमार को भी समान्नित किया। इस अवसर पर डॉ नीरज तिवारी, केयर इंडिया के बीएम शशांक शेखर, अजय कुमार, कल्याण कुमार, सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, लाल बाबू मौजूद थे ।
“हॉल ऑफ फेम” में लगायी जाएगी तस्वीर:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रति माह सभी कर्मियों के काम का आंकलन कर 3 बेहत्तर एएनएम, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा को पैनल द्वारा चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा। इससे सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ता रहेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह बेहतर काम करने वाली कर्मियों की फ़ोटो “हॉल ऑफ फेम” में लगायी जाएगी जो प्रशासनिक भवन एवं अस्पताल भवन में लगाया जायेगा ।
पहल की शुरूआत करने वाला पहला अस्पताल बना:
केयर इंडिया बीएम शंशाक शेखर ने बताया कि दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस नयी पहल की शुरूआत करने वाला जिले का पहले अस्पताल के रूप में पहचान बनायी है। यहां पर पहली प्रखंड स्तर पर पहली बार कर्मियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया है। ताकि कर्मियों के हौसले को कायम रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को आमजनों तक पहुंचाया जा सके।