Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज संस्कृति

पटना में छठपूजा को लेकर सरकार का आदेश, बुजुर्गों व बच्चों के लिए विशेष निर्देश

पटना : बिहार में कुछ दिन पहले चुनावी त्यौहार का अंत हुआ है और अब धार्मिक त्योहारों का समय नजदीक आ गया है। बिहार में कुछ दिन बाद दीपावली और छठ पूजा की शुरुआत वाली है।

बिहार का मुख्य धार्मिक पर्व छठ पूजा की शुरुआत कुछ दिनों बाद होने वाली है। छठ पूजा के पूर्व बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित किया। इस बैठक का मुख्य बिंदु यह रहा की कोरोना संक्रमण के दौर में छठ पूजा किस प्रकार मनाया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा कहा गया कि घर पर ही छठपूजा का आयोजन किया जाना श्रेयस्कर होगा। विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से घर पर रहने की आवश्यकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के परिचालित सफाई वाहन के माध्यम से वार्डवार प्रचार प्रसार करवाया जाएगा।
छठ व्रत के घर पर आयोजन करने हेतु मीडिया द्वारा जनहित में प्रचारित करने का सुझाव दिया गया।

इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर ,पोस्टर द्वारा भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। वार्ड काउंसलर द्वारा वार्डवार डोर टू डोर लोगों को जागरूक करने का काम करें।

घर पर छठ करने में असमर्थ व्रतियों को घाटों पर सशर्त छठ व्रत करने संबंधी निर्णय लेने का सुझाव भी दिया गया। हालांकि इस बैठक में कुछ प्रतिनिधि ने छोटे घाटों पर छठ व्रत के आयोजन के लिए बंद करने और बड़े पाट वाले घाटो पर आयोजन करने संबंधी सुझाव दिए गए । छठ व्रत के अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया। अपने घरों में छठ करने वाले छठ व्रती के लिए घर तक टैंकर से गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु प्लान बनाने तथा टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।