Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

पर्यवेक्षक बना कांग्रेस बोली, पोल पर भरोसा नहीं, दो-तिहाई से बनाएंगे सरकार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पूर्व कांग्रेस की ओर से ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया है। ऑब्ज़र्वर के तौर पर कांग्रेस ने महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने को लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि नियम के तहत पार्टी ने ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त करती है और इसमें वही लोग शामिल हैं जिन्होंने चुनाव करवाया है। इसलिए इसमें कोई खास बात नहीं है।

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा नहीं, महागठबंधन एग्जिट पोल के नतीजों से अधिक सीट हासिल करेगा और हमलोग दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव सरकार की अगुवाई करेंगे और राहुल गाँधी की गाइड में सरकार चलेगी। जहां रही टूटने की बात तो हमारे विधायक एकजुट रहेंगे और मज़बूती से काम करेंगे।

वहीं, इस मसले पर राजद नेता राहुल तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। पर्यवेक्षक नियुक्ति के मामले पर राजद नेता ने कहा कि दूसरे राज्यों की घटना से सीख लेते हुए कांग्रेस अगर सतर्क है तो ये अच्छी बात है।

वहीं, पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने को लेकर जदयू नेता और एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के बिना नहीं रह सकती।इसलिए चुनाव परिणाम से पहले ही पहरेदार बिठा रही है। लेकिन, आने वाले समय मे कांग्रेस देश से साफ हो जाएगी।