Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना की चपेट में आने से प्रत्याशी की मौत

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण को लेकर मतदान जारी है। तीसरे चरण के लिए  दोपहर 1 बजे तक 34.82 प्रतिशत मतदान हो चूका है।

अंतिम चरण में बिहार सरकार के लगभग एक दर्जन मंत्री की प्रतिष्ठा पापड़ है दांव पर है। वहीं तीसरे चरण के किए बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा की कोरोना से मौत हो गई है। मालूम हो कि इस सीट पर आज मतदान हो रहे हैं।

बेनीपट्टी के निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा चुनाव प्रचार के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। आज इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई है।

मालूम हो कि नीरज झा पहले मधुबनी जेडीयू के उपाध्यक्ष थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण वह निर्दलीय चुनावी मैदान में खड़े थे। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी उनके लिए प्रचार प्रसार कर रही थी। वैसे इस विधानसभा चुनाव के दौरान छोटे से बड़े पार्टियों के नेता लगातार कोरोना संक्रमित हुए और ठीक भी हो चुके हैं।