गिरावट के बाद फिर बढ़ने लगा कोरोना ग्राफ, 24 घंटे में 50,209 नए मरीज
नयी दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण में हाल के दिनों में लगातार आई गिरावट ने एक बार फिर उल्टी दिशा पकड़ ली है। काफी दिनों बाद देश में आज फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 50,209 नए सामने दर्ज किए गए हैं।
जबकि पिछले 24 घंटों में कुल 704 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। इस प्रकार अब भारत में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 83,64,086 हो गई है। हालांकि मिल रहे आंकड़ों के अनुसार अभी भी भारत में इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना को हराने वालों की संख्या 77,11,809 और सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से नीचे हो चुकी है। देश में अब तक कुल 1,24,315 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।