CTET परीक्षा की नई डेट घोषित, सेंटर च्वाइस बदलने का मौका
नयी दिल्ली : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET की नई तिथियों का आज बुधवार को सीबीएसई ने ऐलान कर दिया। इसके अनुसार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा। पहले यह परीक्षा 5 जुलाई 2020 को ही आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण तब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
परीक्षार्थियों को सेंटर च्वाइस में शहर बदलने का मौका
मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा शहर का विकल्प बदलने का मौका देने का भी फैसला किया है। परीक्षार्थी इस माह की 7 से 16 नवंबर 2020 के बीच ऑनलाइन अपना सेंटर च्वाइस बदल सकते हैं। परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विदित हो कि सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक जुलाई में और दूसरा दिसंबर में। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है वो नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और दूसरे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।