वोटिंग से पूर्व बैकुंठपुर में भाजपा MLA मिथिलेश तिवारी पर हमला, जदयू के बागी पर आरोप

0

पटना/गोपालगंज : बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। लेकिन वोटिंग शुरू होने से पहले करीब 6 घंटे पूर्व गोपालगंज से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां वैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक और इस चुनाव के पार्टी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पर जानलेवा हमले की सूचना है। हमले में विधायक बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। भाजपा विधायक ने इस संबंध में बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और जदयू से बागी हुए मंजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनकी गिरफ्तारी शीघ्र करने के लिए मिथिलेश तिवारी बैंकुंठपुर थाने में ही समर्थकों के ​साथ धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार घटना बैकुंठपुर के रेवतिथ गांव में सोमवार की देर रात हुई। मिथिलेश तिवारी ने इस मामले में जदयू के बागी प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह के समर्थकों के ऊपर हमला करने और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। देर रात को ही सदर एसडीएम और एसडीपीओ के आश्वासन के बाद मिथिलेश तिवारी शांत हुए। श्री तिवारी ने बताया कि पूर्व विधायक मंजीत सिंह द्वारा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में साड़ी और पैसे का वितरण करने की सूचना उन्होंने जिला प्रशासन को मोबाइल फोन पर दी थी। इसके बाद वे खुद मामले की जांच करने के लिए और अपने समर्थको से मिलने के लिए रेवतिथ और हकाम गांव के बीच में सड़क से गुजर रहे थे। तभी तीस-चालीस बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here