दालान में सो रहे एसपीओ की मौत
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के परसियां गांव में रविवार की सुबह में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक परसियां गांव निवासी कलेक्टर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार है। वह पूर्व में पुलिस विभाग में एसपीओ का काम करता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृत एसपीओ के रिश्तेदार पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार की रात वह घर के बाहर सोया था। रविवार की सुबह घर के लोग जगाने गये, तो वह मृत अवस्था में मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस की मानें तो हृदय गति रुक जाने कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस के समझाने के बाद दंपति का 36वें दिन अनशन समाप्त
आरा : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमन डिहरा में अमित पाण्डेय की हत्या की जांच और हत्यारों की सजा दिलाने की मांग को माता-पिता द्वारा किया जा रहा अनशन 36 वें दिन समाप्त हो गया। रविवार की सुबह को पहुंचे थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने अनशनकारियों को समझाया। अनशनकारियों को एसपी से बात कराया। जिसके बाद दंपति माने।
अनशनकारी रति देवी ने कहा कि थानाध्यक्ष ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। साथ अपने मोबाइल से एसपी साहब से बात कराई। मैं यह अनशन स्थानीय एसडीओ, डीएसपी अथवा बीडीओ, सीओ के कहने पर नहीं अपितु कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी एसपी और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर समाप्त कर रही हूं। स्थानीय अधिकारियों पर अब भरोसा नहीं रहा। इसके बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो मेरा अनशन 16 नवंबर 2020 से दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा।
बता दे कि अमित पाण्डेय की हत्या 2018 में घर की कुछ दूरी पर ह्त्या कर दी गयी थी।
अपराधियों ने बोलेरो सवार मुसाफिर से छीने नगदी व मोबाइल, फिर बोलेरो ले उड़े
आरा : बिहार के भोजपुर में हत्या लूटमार अभी भी जारी है ताजा मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर हाईवे पर कुंड़वा शिवमंदिर के समीप की है जहां रविवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए लूटपाट की। हथियार का भय दिखाकर नकदी व मोबाइल सहित बोलेरो गाड़ी लूट ली और आराम से फरार हो गए। अपराधी चार की संख्या में थे जो कार पर सवार होकर पीछे लगे थे। सरेराह लूट की घटना के बाद शाहपुर पुलिस जांच में जुट गई है। कांड में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभी तक दो को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता हैं कि शाहपुर निवासी अंशु राय की बोलेरो गाड़ी किसी परिचित को लाने आरा स्टेशन से गई थी।
रविवार की सुबह करीब चार बजे बोलेरो गाड़ी वापस शाहपुर आ रही थी। इस दौरान आरा-बक्सर एनएच-84 पर शाहपुर के कुड़वा के समीप पीछा करते हुए आए मारुति स्विफ्ट कार में सवार अपराधियों ने बोलेरो को घेर लिया। चार की संख्या में रहे बदमाशों ने पहले बोलेरो में सवार मुसाफिर व चालक से नकदी और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बोलेरो भी छीनकर फरार हो गए । वारदात के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए इस संबंध में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही लूटे गए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर क्लू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं। जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में जगदीशपुर थानाध्यक्ष शम्भू भगत, शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, कारनामेपुर ओपी प्रभारी सुनील कुमार तथा बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार के साथ टीम गठित कर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जिससे की हाईवे पर लूटपाट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके।
भोजपुर में 28 वर्षीय युवक करहा मे डूबा
आरा : सहार थाना क्षेत्र के सेवथा में शौच करने गया 28 वर्षीय युवक करहा में डूब गया। काफी प्रयास के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। मृतक सेवथा निवासी स्वर्गीय केशव राम का पुत्र रमेश राम था।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक रमेश राम शनिवार की शाम शौच करने के लिए करहा की तरफ गया था, लेकिन समय से घर नहीं पहुंचने के कारण परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया।
रविवार की सुबह करहा में शव होने की सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर सेवथा पंचायत के मुखिया रणधीर सिंह और सहार थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे।लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा शव को कुछ समय के लिए गांव में रोका गया। अगिआंव अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार के आने के बाद मृतक के परिजन को 3 हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गई।
अवैध संबंधों के विरोध पर बालू कारोबारी की हुई थी हत्या, 3 पर FIR दर्ज
आरा : सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप में शुक्रवार की देर शाम 26 वर्षीय युवक बालू कारोबारी प्रोफ़ेसर के बेटे नीतीश कुमार उर्फ छोटू की हत्या की गई थी । सुत्रों के अनुसार इस मामले में मृतक के पिता प्रोफेसर संजय राय के द्वारा स्थानीय थाना में 3 लोगों पर रविवार को नाम दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर अन्य अज्ञात पर भी मामला दर्ज कराया गया है,। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम पेरहाप निवासी प्रोफेसर संजय सिंह के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ छोटू को गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
उसे दो गोली मारी गई थी। जिसमें पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार करने कि मामला प्रकाश में आया था। रविवार के दिन मृतक के पिता प्रोफ़ेसर संजय राय के द्वारा स्थानीय थाना में तीन नामजद एवं अज्ञात पर हत्या करने एवं हत्या की साजिश रचने कि मामला दर्ज कराया है जिसमें अवैध सम्बंध के विरोध करने पर हत्या करने की बात कहीं गई है, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। सहार क्षेत्र के वरीय अधिकारी भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट मे आने से छात्र की मौत
आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच जमीरा हाल्ट के समीप अप लाइन पर रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। मृत छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी राधा किशुन राय का पुत्र नेम्भू कुमार है। वह इंटर का छात्र था। छात्र के परिजनों के अनुसार वह रविवार की सुबह खेत में जा रहा था। इसके लिये वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के दौरान उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
सूचना मिलने पर आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां देवंती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।बताया जाता है कि छात्र चार भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में तीन भाई दशरथ राम, गार्डबाबू राम, शेम्भू राम, मेघनाथ राम और बहन लालती देवी व क्रांति देवी है। वहीं घटना की सूचना पर सरपंच लालजी प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और छात्र के परिवार को ढांढस बंधवाया।
जहर खाकर युवक ने की खुदकुशी
आरा : भोजपुर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में शनिवार की रात जहर खाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक बिहटा गांव निवासी सुभाष रजवार का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार रजवार है। वही मृतक के पिता सुभाष रजवार ने बताया कि शनिवार की रात जब वह खाना खाने के लिए अपने बेटे को उठाने गये, तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। रविवार की सुबह उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की शादी रोहतास जिला के डिहरी ऑन सोन में ठीक हुई थी। शादी इसी वर्ष के मई महीने में होने वाले थी, लेकिन कोरोना को लेकर लॉकडाउन हो जाने के कारण शादी की तिथि अगले वर्ष 2021 के पांचवे माह में रख दी गयी। हालांकि युवक के खुदकुशी किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की माने तो युवक ने घरेलू कलह के कारण जहर खाकर खुदकुशी की है। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के परिवार में मां, एक भाई सुनील रजवार व दो बहन गुड़िया रानी एवं कृति कुमारी है।घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। हादसे के बाद में मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
भोजपुर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान” का असर दिखने लगा
आरा : सदर अस्पताल आरा में स्थित नशा मुक्ति केंद्र के वार्ड में मरीजों का इलाज पुनः अपने पुर्ववत स्थिति में आ पहुंचा। दस बेड के नशा मुक्ति वार्ड नशा करने वाले मरीजों से भरा-पूरा है। वार्ड में सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है। नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि हेरोइन का नशा करने वालों की तादाद ज्यादा है। वैसे शराब का नशा करने वाले मरीज भी अभी वार्ड में भर्ती हैं। “नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत पूरे बिहार में आठ जिलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें भोजपुर जिला भी शामिल है।
इस अभियान के तहत पूरे देश में 272 जिला को चिन्हित किया गया है। इसके लिये एनडीडीटीसी एम्स न्यू दिल्ली द्वारा मापदन्ड निर्धारित किया गया है, जिसके अनरूप नशामुक्ति केन्द्र को सुदृढ़ करने का फरमान प्राप्त हुआ है। डाॅ. सिन्हा ने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारियों का एनडीडीटीसी एम्स नई दिल्ली से ऑन लाइन चर्चा हुई है एवं थोड़ा विस्तार करने का सुझाव प्राप्त हुआ है।
छत से गिरकर पश्चिम बंगाल का मजदूर जख्मी
आरा : भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ गांव में शनिवार की शाम छत से गिरकर पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मजदूर जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी राविया का पुत्र मंजी है। उसने बताया कि वह मजदूरी के काम के सिलसिले से पश्चिम बंगाल से भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ गांव मजदूरी का काम करने आया था। शनिवार की दोपहर वह गृह निर्माण कार्य के दौरान एक तल्ले छत पर काम कर रहा था। उसी बीच उसका पैर फिसल गया। जिससे वह छत से सीधे नीचे गिर पड़ा और जख्मी हो गया।
भूमि विवाद में आठ घायल, एक किशोरी की हालत गंभीर
आरा : बिहार के भोजपुर में आपसी विवाद में मारपीट थमने का नाम नहीं ले रहा है,वहीं ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव की है जहां शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें मां-बेटी सहित दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। जिसमें एक किशोरी को सिर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। बताया जाता हैं कि भकुरा गांव निवासी हरेन्द्र सिंह व रामाशंकर सिंह के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था।
इस दौरान शुक्रवार को विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए।इस दौरान लाठी-डंडा से लेकर रॉड तक चले। झड़प में भकुरा गांव निवासी हरेन्द्र सिंह की पत्नी रीता देवी, दो पुत्री काजल कुमारी, कृति कुमारी ,पुत्र अभिषेक पुत्र तथा शैलेन्द्र सिंह के पुत्र अभिनंदन सिंह के अलावा सोनू,रोहित एवं फुलपारो देवी आदि को चोटें आई है। इधर, जख्मी रीता देवी ने बताया कि पूर्व से ही दूसरे पक्ष के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह वह अपने दो बेटी एवं अपने गोतनी के पुत्र से साथ गांव के ही मंदिर में पूजा करने गई थी।इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा।जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के द्वारा तीनों मां-बेटी समेत चार की पिटाई कर दी गई। जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया।
युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव पर गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार
आरा : बिहार चुनाव के बीच भोजपुर पुलिस ने युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी समेत दो लोगों पर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दो गुटों के आपसी गैंगवार में इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 2 पिस्टल, 1 कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में शामिल सभी लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सभी शातिर बदमाश नवादा थाना इलाके के जगदेव नगर और प्रताप नगर रेलवे लाइन के पास इकट्ठा हुए हैं. पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद किया है।
पुलिस ने जब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इन लोगों ने गोलीबारी के कांड में अपनी संलिप्तता जाहिर करते हुए बताया कि आपसी गैंगवार में इस घटना को अंजाम दिया गया था. उनके निशाने पर मुख्य रूप से मिथुन सिंह था. जिसकी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं गोलीबारी के बीच जेडीयू नेता प्रिंस बजरंगी को भी गोली लग गई थी. जिससे वो जख्मी हो गए थे।
भोज्पुफ़ एसपी ने बताया कि यह घटना बेलाउर गांव के दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के बीच चल रही रंजिश का नतीजा थी. जिसमें गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पकड़े गए बदमाशों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी ऋषिकेश चौधरी, नवादा थाना इलाके के जगदेव नगर निवासी सुमन राय,बाजार समिति निवासी चंदन कुमार राय, पीरों के बैसाडीह निवासी नवीन उपाध्याय, सिकरहट्टा थाना बसरा गांव निवासी बिट्टू कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इनमे सुमन, बिट्टू और ॠषि इस घटना में नामजद आरोपित हैं। पांचों को शहर के जगदेव नगर और प्रताप नगर के बीच रेलवे लाइन के समीप से गिरफ्तार किया गया है। पांचो कुख्यात बूटन चौधरी गिरोह के सदस्य हैं।
बताया कि बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी गिरोह की वर्चस्व में घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बूटन और रंजीत चौधरी गिरोह के बीच काफी दिनों से अदावत चल रही थी। फायरिंग में मारा गया मिथुन सिंह बेलाउर निवासी रंजीत चौधरी गिरोह का सदस्य है। अपराधियों के निशाने पर वही था। लेकिन साथ रहने के कारण जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी भी गोलियों के शिकार हो गये थे।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही टीम बना कर छापेमारी की जा रही थी। इसी आधार पर पांचों को रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो पिस्टल और पांच गोलियों भी बरामद की गयी है। टीम में नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, मुरली प्रसाद और डीआईयू के दारोगा ब्रजेश कुमार व सुभाष राय शामिल थे।
एसपी ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के बीच काफी पहले से गैंगवार चल रहा है। दोनों गैंगस्टर और उनके कुछ गुर्गे फिलहाल जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना को बूटन चौधरी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। यह गिरोह जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है और जमीन पर अवैध कब्जा करने का भी धंधा करता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस गिरोह का संचालन दीपक पांडेय कर रहा है। वही इस घटना का मुख्य षड़यंत्र करने वाला है। वह पहले से भी कुछ अन्य घटनाओं में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में सुमन राय और नवीन उपाध्याय के खिलाफ नवादा थाना में पहले से आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान हथियार बरामदगी में भी आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बगैर मास्क बेखौफ घूम रहे लोग
आरा : बिहार चुनाव 2020 पर कोविड-19 का खतरा पहले से ही मंडरा रहा है, ऐसे में प्रथम चरण के मतदान के बाद लोग जमकर लापरवाही बरत रहे हैं. हम बात कर रहे हैं आरा की, जहां कोरोना का डर पूरी तरह समाप्त दिखाई दे रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आरा शहर के लोग दो गज दूरी के नियम को पूरी तरह भूलते जा रहे हैं. इतना ही नहीं सड़क पर इन दिनों बाइक सवार हों या फिर पैदल चलने वाले लोग, बहुत कम के मुंह पर ही मास्क नजर आ रहा है. चाय-नाश्ते व अन्य दुकानों पर भी यही हाल देखने को मिल रहा है।
सरकार ने कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल और कॉलेज खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन यहां छात्र बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. वहीं जब इस बारे में लोगों से बात की गई, तो उनका कहना है कि जब सरकार कोरोना की रिकवरी दर 97 प्रतिशत का दावा कर रही है, तो डर किस बात का है। रंगकर्मी संजय पाल का कहना है कि कोरोना जैसी कोई बीमारी ही नहीं है. ये सिर्फ भ्रम है. सरकार ने दुर्गा पूजा पर रोक लगा दी, लेकिन चुनाव में रैलियों पर रोक नहीं है. आम लोगों को कोरोना हो सकता है, लेकिन नेताओं को कोरोना नहीं हो सकता है। वहीं दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि शहर से अब कोरोना भाग चुका है. मास्क पहनने की अब कोई जरूरत नहीं है. मोहम्मद सहजाद आलम ने बताया कि जब कोरोना का रिकवरी रेट बिहार में 97 प्रतिशत है, तो फिर डर किस बात का.
राजीव एन0 अग्रवाल की रिपोर्ट