Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

BCECE ने बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुरू किया नामांकन

पटना : बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की शुरू हो गई है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् ने तारीखों की घोषणा की कर दी है।

मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् कुछ दिनों पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् {BCECE} ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी थी। इसके तहत अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसिलिंग 2020 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2020 को शुरू हुई थी। इसके लिए फीस 27 अक्टूबर 2020 को जमा करना था । अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् ने लिस्ट जारी कर दिया मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है।

इसके तहत बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् द्वारा सभी 38 सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वहीं 30 नवंबर तक सभी सरकारी,निजी कॉलेजों में दाखिले का काम होगा।

इस बार सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में उपलब्ध 9 हजार 215 सीट पर एडमिशन होने हैं। वहीं इंजीनियरिंग के अंडर ग्रेजुएट में अनारक्षित सीटों की संख्या 3 हजार 686 एससी के लिए 1474,एसटी के लिए 92,ईबीसी के लिए 1 हजार 659 सीट सिविल,मेकनिकल,इलेक्ट्रिकल,कंप्यूटर एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में दाखिला होने हैं।