पटना/बेगूसराय : बेगूसराय में मशहूर हरियाणवी डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी के कार्यक्रम में बीती रात जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद मची भगदड़ में कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार घटना बछवाड़ा में भरौल छठ महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को बॉलीवुड नाइट आयोजन के दौरान घटी। छठ के समापन के बाद आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस शुरू होते ही दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बदिया गेहूंनी निवासी अशोक पासवान के 20 साल के बेटे सज्जन कुमार की मौत हो गई।
इधर पुलिस ने उक्त युवक की टेंपो पलटने से सड़क हादसे में मौत होने का दावा किया है। रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर सपना चौधरी ने मंच पर जैसे ही डांस शुरू किया तभी भीड़ अनियंत्रित हो गई। सैकड़ों दर्शक कार्यक्रम स्थल पर बने पंडाल के ऊपर चढ़कर डांस देख रहे थे। तभी करीब 300 मीटर लंबा और 150 मीटर चौड़ा पंडाल अचानक धराशाई हो गया। पंडाल के नीचे बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे। दर्शकों का हुजूम ब्रैकेटिंग तोड़ते हुए मंच की तरफ बढ़ने लगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हालात बेकाबू होते देख आयोजक ने तत्काल प्रोग्राम को स्थगित करवा कर लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने की अपील की। भीड़ अनियंत्रित होने की वजह से लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। प्रोग्राम में तकरीबन ढाई लाख दर्शकों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है।