नवादा : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों रजौली, गोविंदपुर, वारिसलीगंज, नवादा और हिसुआ में एकाध जगह हिसक घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा। रजौली और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र नक्सली इलाका होने के कारण शाम चार बजे तक ही मतदान हुआ जिसमें रजौली में 53.32 फीसद और गोविंदपुर में 56.60 प्रतिशत मतदान हुआ। बाकि तीन विधानसभा क्षेत्रों शाम पांच बजे मतदान समाप्ति तक हिसुआ में 48.53 फीसद, नवादा में 56.00 प्रतिशत एवं वारिसलीगंज में 51.30 फीसद मतदान हुआ।
वहीं नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सौढा गाव में मतदान केंद्र संख्या 71 पर हिसक झड़प होने की सूचना है। जहा असामाजिक तत्वों ने मतदान करने जा रहे मतदाता के साथ उनकी मर्जी के खिलाफ मतदान करने को लेकर मार-पीट की। मार- पीट के दौरान खालिद अनवर नामक व्यक्ति घायल हो गया उसके सिर पर चोटें आई है। खालिद उर्फ हीरो और उसके भाई पप्पू ने बताया कि बुद्धन सिंह उर्फ बुधुआ उसका बेटा सहित अन्य व्यक्ति ने मिलकर मारपीट की है। प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।
मतदान के दौरान हिंसक झड़प एक जख्मी:-
इन्ही लोगो के द्वारा महिलाओं और अन्य व्यक्तियों को वोट देने में रुकावट पैदा किया जा रहा था। महिला मतदानकíमयों के बजाए इनके द्वारा महिलाओं के नकाब को उतरवाया जा रहा था। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है। जबकि वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पकरीबरावां थाने के डोला गांव में पुलिस द्वारा लोगों की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। जबकि स्थानीय समस्याओं को लेकर रजौली विस के 11 बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
मतदान के दौरान अधिकांश बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ। न तो वहां सैनिटाइजर की व्यवस्था दिखी और नहीं फीजिकल डिस्टेंसिंग का। वहीं रजौली विस के बूथ संख्या 282 पर ईवीएम में खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। जिले के कुल 17.30 लाख मतदाताओं ने कुल 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया।