Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

27 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

वीरेंद्र भाई के पक्ष में महिलाएं घूम-घूमकर मांगी वोट

छपरा : विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र भाई के पक्ष में महिलाएं भी घूम-घूमकर वोट मांगने लगी हैं। मंगलवार को उनके पक्ष में महिलाओं ने घर-घर घूम कर प्रचार प्रसार करते हुए उनके पक्ष में सेब निशान पर बटन दबाने की अपील की. इस दौरान वीरेंद्र साह मुखिया ने भी विधानसभा क्षेत्र के कुलदीप नगर रौजा पूर्वी, रौजा पश्चिमी, रौजा मठिया, धर्मनाथ मंदिर, गांधी विद्यालय, रतनपुरा आदि मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

सभी लोगों से उन्होंने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है. वहीं विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आश्वस्त भी किया है. उन्होंने कहा कि छपरा की जनता से उनका वादा है कि वह उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंग. घटना, दुर्घटना तथा दुःख के समय में 12:00 बजे रात्रि को भी वे जनता से मिलेंगे. इस मौके पर राहुल कुमार गुप्ता, लालबाबू साह, सिपाही राय, बिट्टू कुमार साह, संजय कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, देवनाथ यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार बैठा, सरोज तिवारी, चंदन प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, रोहित कुमार, चंद्र केतु साह, संतोष कुमार, अनूप कुमार गुप्ता, उपेंद्र राय, मोनू सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति से उन्हें जीत दिलाने का भरोसा दिलाया और सेब छाप पर मोहर लगाने की बात कही. वहीं महिलाओं की टीम में सरस्वती देवी, अनिता देवी, जानकी देवी, मीरा देवी, लालपरी देवी, गीता देवी, देवंती देवी, प्रियंका सिंह, पूजा तिवारी, प्रतिमा सिन्हा, पुष्पा राय, गायत्री गुप्ता आदि शामिल थी।

संजीव कुमार सिंह ने किया जनसंपर्क

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह अजायबगंज, जिगना गोदना मठीया और नैनी में जनसंपर्क किया | संजीव सिंह इस अवसर पर अपना चुनाव चिन्ह टेम्पू का एक मॉडल लेकर लोगों के बीच जा रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि आगामी तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव में टेम्पू छाप पर अपना मत देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाऐ |

संजीव सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह कहा कि छपरा विधानसभा क्षेत्र मैं संपूर्ण विकास की आवश्यकता है और अभी तक यहां पर जितने भी जनप्रतिनिधि हुए, किसी ना किसी भी पार्टी से चुनकर आए और वह पार्टी की सेवा में लग गए ना कि जनता की सेवा की हैं | अब समय आ गया है की जनता की सरकार बने | इस अवसर पर अनिमेष सिंह, मनोज सिंह, रघुराज सिंह, पंकज जी, महेश जी, राहुल जी सहित सैकड़ो उपस्थित रहे |

तरैया विधानसभा में विकास चाहते हैं तो करें टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित

छपरा : तरैया विधानसभा के क्षेत्र का अगर सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो क्षेत्र के कोने कोने में फैले अँधियारो को टॉर्च के रौशनी से प्रकाशित करने का काम कीजिय। और 3 नवंबर को टॉर्च के निशान पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, नवादा, चंदपुरा डाटरा पुरसौली, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर, अगौथर में जनसंपर्क के दौरान कही। वही संगम बाबा ने बताया कि हम लोगों के समस्या को हरसंभव कोशिश करते हैं की समाधान कर सकें। इसके लिए मैं हर समय तत्पर रहता हूँ। मौक़े पर राजेश बाबा, पंकज सिंह, अजय सिंह, कामेश्वर गिरी, रणधीर सिंह, शम्भू यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, मुकुल यादव, अमोध यादव, विक्की कुमार, विमलेश सिंह, टुन्नू सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

बदलते मौसम को लेकर बच्चे एवं बुर्जुगों रहें सतर्क

छपरा : बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। मौसम बदलने के बाद बच्चे एवं बुर्जुगों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। इस दौरान रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को भी विशेष सावधानी की जरुरत है। इस दौरान सर्दी, जुकाम को अनदेखा करना परेशानी का सबब बन सकता है। इसको लेकर हर आयुवर्ग के लोगों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसलिए उनमें कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है। लापरवाही के कारण संक्रमण दर बढ़ सकता है। इसलिए कोरोना के प्रति सावधानी हर कदम पर जरूरी है।

कोरोना के प्रति सावधानी ही समाधान :

कोरोना के प्रति सावधानी ही अभी इसका एकमात्र समाधान है। जरा सी भी लापरवाही पूरे समुदाय के लिए भारी पड़ सकती है। खासकर तब, जब छठ व दीपावली को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। ऐसे में जहां तक हो सके, भीड़ में जाने से बचना चाहिए। ऐसे में कोरोना के प्रति जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। कोरोना से बचे रहने के लिए मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना है। एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी जरूरी हो। पर्व-त्यौहारों के कारण ज्यादा लोग दुकानों पर खरीदारी करने आएंगे। ऐसे में दुकानदारों को ग्राहक के साथ निश्चित दूरी रखते हुए सामान देना और कोरोना संक्रमण ना फैले, इसके लिए यत्र-तत्र थूकने से परहेज करना है। इसके अलावा अनावश्यक रूप से किसी चीज को छूने से बचना। दिन में कई बार अच्छी तरह से साबुन से हाथों को धोते रहना।

योग-व्यायाम को बनाएं जिंदगी का हिस्सा :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि सतर्कता के साथ-साथ योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार भी अभी के समय में बहुत जरूरी है। जाड़े में कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। शरीर को निरोग रखने में योग-व्यायाम का बहुत महत्व है। साथ ही जाड़े में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में दिन में 1 या 2 बार हल्दी दूध, तुलसी पत्ता, दालचीनी, अदरक, लौंग और गर्म पानी का सेवन भी लाभदायक होता है। प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे योगासन बुजुर्ग व्यक्ति घर पर रहकर भी कर सकते हैं। डॉ झा ने कहा कि समुदाय की जागरूकता से ही जिले में संक्रमण दर घटने के साथ-साथ बेहतर रिकवरी दर हासिल हुई है। सतर्क रहकर इसे बनाए रखने की जरूरत है।

कोरोना के प्रति सतर्कता को व्यवहार में उतारें :

डॉ झा के मुताबिक जाड़े में सतर्कता को अपने व्यवहार में उतार कर हम कोरोना को मात दे सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से ‘सजग रहें, सतर्क रहें, परंतु भयभीत न हों’ का जो मंत्र दिया गया है, लोग उसका पालन करें। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील भी की जा रही है कि जैसे ही कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

स्टेशन के प्लेटफार्म पर हालत में मिली एक लड़की

छपरा : स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर सीढ़ी के पास लावारिस हालत में एक लड़की मिली, संदेह होने पर महिला हेल्प बूथ ड्यूटी में तैनात संचालिका श्रीमती रिंकी सिंह को बुलाकर उक्त लड़की से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रचना पासवान पुत्री अर्जुन पासवान बताया पता पूछने पर पता नहीं बता रही है। पूछताछ करने के क्रम में उक्त लड़की ने बताया कि मेरे माता पिता मुझे बहुत मारते पीटते हैं इसी वजह से मैं अपने अंकल के पास भटिंडा जा रही हूं, मेरे साथ और कोई नहीं है। उक्त लावारिश लड़की को सउनि रामप्रकाश द्वारा महिला हेल्थ बूथ की संचालिका श्रीमती रिंकी सिंह को समय 22:15 बजे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।