Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

नहीं हुआ है कोई विकास नेताओं ने किया ठगने का काम – असदुद्दीन ओवैसी

मधुबनी : ग्रैड डेमोक्रेटिक गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार अमानुल्लाह खान कि समर्थन में एमआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी मधुबनी शहर के हवाई अड्डा के प्रांगण में संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल-15 साल का नारा दे रहे नेताओं ने जनता को ठगने का काम किया है। किसी तरह का कोई विकास नहीं हुई, हर सरकार ने यहां की जनताओं को डरा कर वोट लेने का काम किया, ना कर कारखाने खुले हैं, न किसानों की हालत अच्छी हुई है, ना क्राइम पर कंट्रोल हुआ है। हर एक शख्स डरा सहमा हुआ घर से निकलता है, कि सुरक्षित हम घर पहुंचेंगे या नहीं सोचता रहता है।

इसलिए जनता से अनुरोध है ऐसे प्रत्याशियों को चुने जो आपके बीच का आपके हर दुख दर्द तकलीफ में आपका साथ निभाए। विकास का काम करें हर शख्स को साथ लेकर चलने का काम करें, क्योंकि आज जो भी पार्टियां इलेक्शन के वक्त में चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं। इस तरह से बोली लगाते हैं कि जनताओं की वोट की कीमत कुछ नहीं है आज आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर उनके मुंह तोड़ जवाब देने का काम करें आप किसी के बहकावे में ना आएं विकास पुरुष को अपना मत दे ताकि वह आपके लिए लड़ सके आपकी आवाज उठा सके। आपको हक दिला सके इस हिंदुस्तान में डरने की जरूरत नहीं हिंदुस्तान हमारा है।

वहीं देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज लड़ाई बुराई को बुराई से है। इस बीच में जनता को फैसला करना है, कि हमें किस के साथ जाना है। अच्छे लोगों के साथ विकास करने वालों के साथ या झुठा वादा करने वालों के साथ 15 साल की शासन प्रशासन ने जनता को बहकावे में झांसे में डालकर ठगने का काम किया है। इस सभा के अध्यक्ष समाजवादी जनता दल डी के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी ने की तो वही इस अवसर पर समाजवादी जनता दल डी व बीस्फी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार औसाफ लड्डन मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अमानुल्लाह खान, परवेज हसन दानिश खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता और अवाम मौजूद थे।