उपेन्द्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को कर दिया चौपट

0

आरा : बिहार में चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. प्रथम चरण के मतदान से पहले हर पार्टी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनावी रण में शुक्रवार को आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भोजपुर की संदेश विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार की बदहाल शिक्षा, बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार ने 15 साल में बिहार को चौपट कर दिया है। भोजपुर की संदेश विधानसभा क्षेत्र के चांदी खेल मैदान में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने प्रत्याशी शिवशंकर प्रसाद के लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने मंच से बिहार की बदहाल शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था के साथ बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि हम प्रचार में कम और काम में ज्यादा विश्वास रखते हैं, तो फिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई कि वे पैसा देकर बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. पहले स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने जाते थे, लेकिन नीतीश सरकार ने शिक्षकों से स्कूलों में खिचड़ी बनवाने का काम किया. जो शिक्षक खिचड़ी बनाने में व्यस्त होगा, वो बच्चों को भला कैसे पढ़ायेगा ? इतना ही नहीं चिकित्सा सेवा की हालत भी इतनी खराब है कि लोग दूसरे प्रदशों में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं.बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. जनता से अपील करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आप लोगों ने 15 साल बड़े भाई को दिये, 15 साल मझले भाई को दिये. अब पांच साल छोटे भाई को देकर देखिये. विकास क्या होता है, ये समझ में आ जायेगा.

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here