अनियंत्रित वाहन से कुचलकर बृद्ध की मौत
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव में अनियंत्रित मारुति वैन ने घर के पास बैठे 60 वर्षीय बृद्ध चेतु चौहान को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि वाहन को जब्त किया है । चालक फरार होने में सफल रहा । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
कुंभियातरी जंगल दर्जनों अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
नवादा : शुक्रवार को सिरदला व रजौली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सिरदला रजौली एवम् झारखंड सीमा से सटे कुंभियातरी जंगल व हेमजा भारत जंगल में संचालित दर्जन भर अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है। सूत्रों की माने तो इसी जंगल क्षेत्र से संचालित अवैध महुआ शराब की बड़ी खेप सिरदला, नरहट, और हिसुआ के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एस अाई गोविंद सिंह के साथ डी ए पी बल व रजौली एस टी एफ के जवानों ने भट्ठी ध्वस्त कर करीब एक हजार किलो जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया। बताते चलें कि विधान सभा चुनाव 020 को लेकर शराब की अवैध बिक्री से चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में परेशानी ला सकता है। चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस शराब के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब को विनष्ट कराया जा रहा है।
आयुक्त के निर्देश के बाद उत्पाद टीम ने ट्रक समेत भारी मात्रा में बरामद किया शराब
– रांची से छपरा जा रही थी शराब
– 54 लाख रूपये के शराब के साथ खलासी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहुंचे मगध आयुक्त असंगबा चुबो आओ की कड़ी फटकार के बाद जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम हुई शख्त। शुक्रवार की शाम जांच के दौरान भारी मात्रा में ट्रक से विदेशी शराब किया जब्त। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान में दौरान झारखंड की ओर से आ रहे शराब से भरी ट्रक को जप्त किया है।साथ ही साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति बंगाल के वर्धमान जिला निवासी हीरा चक्रवर्ती के पुत्र बिनोद चक्रवर्ती है।
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान भागे हुए व्यक्ति पल्ला सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा वाहन संख्या पीबी 65 के1443 जांच-पड़ताल कर ट्रक मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रक से एक फूल 595 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। जांच चौकी जांच उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रिती कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा था। इसी दरम्यान झारखंड की ओर से आने वाले ट्रक की जांच करने पर तिरपाल से ढंगे मकई दाने से भरे बोरे के नीचे अंग्रेजी शराब बरामद हुई।जिसे जब्त कर लिया गया। हालांकि इस दौरान चालक भागने में सफल रहा लेकिन उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्पेक्टर रामप्रीत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े व छोटे वाहनों की जांच चल रही थी इस दौरान ट्रक की जांच में विदेशी शराब बरामद की गई। ट्रक में अरुणाचल प्रदेश निर्मित इंपिरियल ब्लू के 180 एमएल की 2400 पीस, ऑल सिजन के 375 एमएल की 2400 पीस एवं 750 एमएल की 1200 पीस, रॉक स्टार नामक विदेशी शराब के 750 एमएल की 2400 बोतल, रिजर्व रैपर की 375 एमएल की 3480 बोतल, बरामद किया गया है।बरामद किया गया कुल 5328 लीटर शराब है। उत्पाद अधीक्षक के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 54 लाख आंकी जा रही है। लेकिन माफियाओं के बाजार कीमत के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 70 लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि शराब की खेप रांची से छपरा जा रही थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके मंसूबों के ऊपर पानी फेर दिया गया। उत्पाद अधिक्षक ने बताया कि उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। साथ हीं भागे हुए चालक व ट्रक मालिक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन जख्मी, दो रेफर
नवादा : शुक्रवार की देर संध्या सिरदला थाना क्षेत्र के रजौंध गांव के समीप एस एच् 70 रजौली -गया मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों में गया फतेहपुर क्षेत्र के बारा बैजदा गांव के दस वर्षिय बच्चा रवि कुमार व सिरदला थाना क्षेत्र के मूर्तिया गांव के कमलेश कुमार,व गया जिले के तरवां मानपुर निवासी उमेश प्रसाद घायल हो गया है। वही बच्चा रवि कुमार के अनुसार उमेश प्रसाद काफी नशे में रहने के कारण सड़क पर झूम रहा था जिसे बचाने के चक्कर में तीनों घायल हो गये । जिसे सिरदला पुलिस की मदद से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताते चले कि कमलेश कुमार व उमेश प्रसाद को चिंताजनक स्थिति में नवादा से विम्स रेफर किया गया है।
मतदान सामग्रियों का वितरण 25 को
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर सामग्री कोषांग द्वारा तैयार किये गए मतदान सामग्री एवं कोविड-19 से संबंधित सामग्री का वितरण विधान सभावार दिनांक 25.10.2020 को प्रातः 08ः00 बजे से किया जाना है। सामग्रियों को प्राप्त करने हेतु बड़े आकार के दो ट्रक के साथ किसी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय तथा दिनांक 25.10.2020 को नीचे समय सारणी के अनुसार अपने-अपने विधान सभा हेतु उपर्युक्त मतदान कोविड-19 सामग्री, सामग्री कोषांग से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
समय सारणी निम्नवत है :-क्र0सं0 विधान सभा क्षेत्र का नाम दिनांक समय:-
01 रजौली विधान सभा क्षेत्र 25.10.2020 08ः00 बजे से 10ः00 बजे पूर्वा0तक
02 वारिसलीगंज विधान सभाक्षेत्र25.10.2020 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक
03 गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र 25.10.2020 12ः00 बजे से 02ः00 बजे अप0 तक
04 हिसुआ विधान सभा क्षेत्र 25.10.2020 02ः00 बजे से 04ः00 बजे अप0 तक
05 नवादा विधान सभा क्षेत्र 25.10.2020 04ः00 बजे से 06ः00 बजे अप0 तक
माइक्रो आॅब्जर्वरों के द्वितीय नियुक्ति को ले रैंडमाइजेशन
नवादा : समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त दिनांक 28.10.2020 को विधान सभावार मतदान सम्पन्न कराने हेतु माइक्रो प्रेक्षक के द्वितीय नियुक्ति पत्र निर्गमन हेतु रैन्डमाइजेशन कार्य सम्पन्न किया गया।विधान सभावार 235-रजौली (अ0जा0), 236-हिसुआ, 239-गोविन्दपु रमाननीय सामान्य प्रेक्षक श्री जी.पी. त्रिपाठी एवं 237-नवादा, 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के माननीय सामान्य प्रेक्षक श्री जी.बी. पाटिल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्बर का द्वितीय नियुक्तिपत्र निर्गमन हेतु रैन्डमाइजेशन कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास,डीआईओ एनआईसी राजीव कुमार, आईटी मैनेजर एनआईसी दयानन्द ठाकुरउपस्थित थे।
मतदान कर्मियों को 26 को योगदान का निर्देश
नवादा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 हेतु नवादा जिलान्तर्गत 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 28.10.2020 को मतदान की तिथि निर्धारित है। विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत किया गया है जिसमें विधान सभावार दिनांक 26.10.2020 को मतदान दल के कर्मी आवंटित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र केअनुसार निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे। विधान सभा आमचुनाव 2020 हेतु जिलान्तर्गत पड़ने वाले सभी पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चिन्हित योगदान स्थल (डिस्पैच स्थल) निम्नवत है :-
1. 235-रजौली (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान रजौलीइंटर विद्यालय, रजौली।
2. 236-हिसुआ विधान सभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान इंटर स्कूल, हिसुआ।
3. 237-नवादा विधान सभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान प्रोजेक्ट कन्या इंटरविद्यालय, नवादा/अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा।
4. 238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान संत जोसेफ स्कूल,नवादा।5. 239-वारिसलीगं विधान सभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान बी0के0 साहु इंटरविद्यालय, वारिसलीगंज।
योगदान स्थल पर साफ-सफाई, सेनिटाईजेशन, माइक की व्यवस्था, वाहन की व्यवस्था आदि ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है जिसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को दी गयी है। कोविड-19 के संदर्भ में निर्देश देते हुए बताया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का उपयोग किया जायेगा, प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग किया जायेगा एवं सेनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जन संवाद में भाजपा प्रत्याशी को मत देने की अपील
नवादा : जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत हिसुआ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय हिसुआ में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरी रानी की अध्यक्षता में महिला मोर्चा का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जन संवाद में महिला मोर्चा की जिला कमिटी, नवादा के सभी मंडलो की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष बहने शामिल थी। इस आयोजन में तक़रीबन 1000 एक हज़ार महिलाओं ने भाग ले कर हिसुआ विधानसभा में भाजपा की जड़े मजबूत की। जिला अध्यक्ष गौरी रानी जी ने शामिल सभी बहनों को ये याद दिलाया कि किस तरह मोदी जी की तरह भाजपा विधायक अनिल सिंह जी ने अपने परिश्रम से हिसुआ की महिलाओं के लिए हिसुआ में एक सुरक्षित माहौल बनाया। उन्होंने 15 साल पहले का वह दौर भी महिला बहनों को याद दिलाया जब घर की महिलाएँ अपने पति के नाम से जानी जाती थी और किस तरह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के परिश्रम की वजह से आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी है।
किशोर की रहस्यमय मौत
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव में शुक्रवार को राजेश कुमार के 11 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार की रहस्यमय मौत हो गई। घर के अंदर स्वजनों की चीख-पुकार सुनने के बाद ग्रामीण जब ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि रितेश कुमार का शव जमीन पर पड़ा है। इकलौते बेटे के चले जाने से मां सोनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के संबंध में मृतक की मां सोनी देवी ने बताया की घर का सारा काम निपटाने के बाद वह हमारे माथा में तेल लगाया और सोने चला गया। काफी समय के बाद जब उसे उठाने को गई तो वह बेहोश था। हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
इधर घटना के संबंध में ग्रामीण स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। दबी जुबान से लोग लड़के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि घर में मां-पिता के बीच हमेशा कलह होने के कारण किशोर हमेशा डिप्रेशन में रहता था। शायद यही वजह है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पकरीबरावां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस हत्या है या आत्महत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
नवादा : शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सिरदला तहसील कचहरी के सामने सिरदला- हिसुआ मुख्य मार्ग में रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद दुकान संचालक विवेक कुमार तांती भी मौके पर पहुंचा और बाज़ार वासियों के साथ मिलकर आग पर काबू करना चाहा। दुकान संचालक के अनुसार आगजनी से लाखों रुपए का सामान का नुकसान हुआ है।बाजार के बुद्धिजीवी मोहन कुमार गुप्ता, चिरंजीवी पांडेय संजय यादव उर्फ बबुआ के अनुुुसार दुकान में आर सी एम की दवा व घरेलू उपयोग का सामान के साथ रेडीमेड की कपड़े बेचने का कार्य करता था।
विवेक कुमार के मुताबिक अन्य दिनों की भांति शाम को वह दुकान बंद करके घर पर चला गया था। रात को करीब 10 बजे ग्रामीणों ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद वह दुकान पर पहुंचा। जहां पर कुछ ग्रामीण आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए थे। आग इतनी भयावह थी कि लोग आग पर काबू नही कर पा सके तब सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी पहुची तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया । जब तक लोग आग पर काबू कर पाते काफी देर हो चुकी थी । एक एक समान जल कर राख में तब्दील हो चुका था। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखा कुर्सियां, कपड़े, दवा ,मोबाइल फोन और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस की गस्ती टीम ने बरामद किया दो बोरा महुआ शराब
नवादा : शनिवार की सुबह सिरदला के एस अाई पवन झा के साथ सी आर पी एफ पुलिस बल की गस्ती के दौरान पद्मौल नहर से सटे रेलवे लाइन के समीप धान के खेत से दो बोरा में रखे करीब पांच सौ लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त किया है। एस अाई पवन झा के अनुसार सिरदला के लौंद उच्च विद्यालय में शस्त्र सीमा बल की तैनाती किया गया। शनिवार को बूथ भ्रमण के लिए सुबह पैदल मार्च कराया जा रहा था। नहर के पास कुछ जवानों ने शक के आधार पर खेत के तरफ गया तो लावारिस स्थिति में दो बोरा में रखे शराब को जप्त कर लिया । स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त शराब चुनाव को लेकर रात में मंगवाया गया था। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांचआरंभ की है ।
अनोखी रीति रिवाज से होता है हरदिया पंचायत की काली पूजा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित सेक्टर (ए) स्थित मां काली की पूजा अनोखी तरह से किया जाता है।यहां मां काली की प्रतिमा का पट अष्टमी को खोला जाता है।बाकी सभी जगहों पर माता का पट सप्तमी को हीं श्रध्दालुओं के लिए खोल दिया जाता है। नवरात्रि से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ने लगती हैं।मां काली मंदिर के पुजारी पप्पू पांडेय ने बताया कि यहां बिते पांच सौ वर्ष से पहले ही पूजा-अर्चना की जाती रही है।मान्यता है कि जो श्रद्धालु अपने भक्ति भाव से माता रानी के समक्ष अपनी मन्नत को रखते हैं।उनकी मन्नत मां पूरी करती रही है।इस मंदिर का निर्माण रजौली क्षेत्र के सिंगर स्टेट के राजा जय मंगल सिंह राजगढ़िया ने मंदिर का निर्माण किया था उनके समय काल में उनकी पत्नी को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो रही थी जिसके कारण मां काली की मंदिर स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की जिसके बाद उनके घर हंसता खेलता बच्चा की किलकारी सुनाई दी थी। जिसके बाद से ही हरदिया में श्रद्धालु अपने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना शुरू कर दी थी।जो परंपरा आज तक चलता रहा है। बताते हैं कि सन 1966 में कोरोना की तरह ही एक भयंकर बीमारी हैजा नामक बिमारी ने जोर पकड़ा था। जिससे दर्जनों लोगों ने अपनी जान गवां दी थी।लेकिन ग्रामीणों ने मां काली का पूजा-अर्चना कर जब मन्नत मांगी थी तब जाकर भयंकर बीमारी से लोगों को छुटकारा मिल सका था। जिससे मां काली का मंदिर की महिमा और बढ़ गई। इसलिए यहां दूर-दूर से लोग मां काली की प्रतिमा को देखने आते रहे हैं। पुजारी के अनुसार अन्य मंदिर भी हैं। जिसमें लोग अपने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर फरियाद करते हैं। अन्य मंदिरों मां काली , शिव मंदिर, ठाकुर जी एवं बजरंगबली का मंदिर स्थापित है।
नवरात्रि में रौद्ररुपा मां कालिका की पूजा—अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु रविवार की रात मंदिर के पट खोल दी गयी ।आधी रात से ही मां के दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन किये तथा मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।
मां दुर्गा पूजा को ले प्रखंड क्षेत्र के बजरंगबली चौक स्थित मां दूर्गा मंदिर, पुरानी बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर, राज शिव मंदिर दुर्गा पूजा मंदिर, संगत मां दुर्गा पूजा समिति, के अलावे अमावां गांव स्थित मां दुर्गा पूजा समिति क्षेत्र के अन्य जगहों पर माता की पूजा को लेकर पट को शुक्रवार की रात सप्तमी को ही खोल दिया गया है।
जहां श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से आ रहे हैं एवं पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतो को माता के समक्ष रखकर अपने घर वापस जा रहे हैं।हालांकि करोना कॉल होने के कारण दुर्गा पूजा को लेकर विशेष चहल-पहल देखने को नहीं मिल रहा है।लेकिन पूजा पंडाल वाले प्राप्त निर्देशों का पालन कर रहे हैं।हरदिया स्थित मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह,सचिव गोरे यादव, उपाध्यक्ष दीनदयाल यादव,कोषाध्यक्ष अजय सिंह नौटंकी कार्यक्रम के डायरेक्टर जयेंद्र शर्मा ने कहा कि मां काली का पट खुलते हैं शांति एवं सद्भाव से पूजा शुरू हो गई है। जमींदारी के समय मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लगभग दर्जनों ब्राह्मण होते थे, परंतु वर्तमान में तीन ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना का कार्य किया जा रहा है।नवरात्र के दिनों में यहां आस्था का जनसैलाब उमड़ता है लेकिन इस साल कोरोना के कारण सब कुछ फीका है और वीरानी पसरी हुई है।
26 को थम जाएगा प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
– अपने-अपने पक्ष में वोटरों को कर रहे गोलबंद
– दिन-रात क्षेत्र में लोगों के बीच बहा रहे पसीना
नवादा : नवादा जिले में प्रथम चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान होना है। 26 अक्टूबर की शाम में प्रचार का शोर थम जाएगा। ऐसे में जनसंपर्क के लिए अब काफी कम समय बच गया है। फलस्वरूप प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। पौ फटते ही उम्मीदवार लोगों से मिल रहे हैं। इसके बाद अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकल जा रहे हैं। क्षेत्र में दिन-रात पसीना बहा रहे हैं और वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं। हालांकि जनता भी अभी चुप्पी साधे हुए है। उम्मीदवार के दरवाजे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत के साथ जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। लेकिन यह दृश्य आमतौर पर सभी प्रत्याशियों के साथ देखने को मिल रहा है। ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा, यह बता पाना मुश्किल है। लेकिन प्रत्याशी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी 70 प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं।
कोविड गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन
– जनसम्पर्क अभियान के दौरान कोविड गाइड लाइन का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उम्मीदवारों के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं की टोली लोगों के दरवाजे पर पहुंच रही है। जिसे देख सामने वाले ठिठक जा रहे हैं। प्रत्याशियों के साथ वाहनों का काफिला चल रहा है। लेकिन अधिकारी भी सब कुछ देख कर आंख मूंदे बैठे हैं।
जन सभाओं में भी नहीं रखा जा रहा ध्यान
– चुनाव को लेकर प्रचार के लिए बड़े-बड़े नेताओं के पहुंचने का दौर जारी है। सभाओं का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन उन सभाओं में उमड़ रही भीड़ के बीच कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। सभा में लोगों की भीड़ एक दूसरे पर टूट रही है। इस प्रकार की सभाओं के चलते संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
बैंकों से दस लाख की जमा-निकासी करने वालों पर विशेष नजर
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकों से लेन-देन पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन अवधि के दौरान बैंक से होने वाले संदेहास्पद लेन-देन तथा बैंक में दस लाख रूपये से अधिक नगदी जमा या निकासी होने पर विशेष नजर रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इसकी सूचना अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण के नोडल पदाधिकारी सह संयुक्त राज्य वाणिज्य कर आयुक्त को नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है। प्राप्त सूची के आधार पर नोडल पदाधिकारी इसकी जांच करेंगे और जांच प्रतिवेदन जिला निर्वाची पदाधिकारी को भेजेंगे।
आपका एक वोट राष्ट्र निर्माण में अहम : डीएम
– नक्सल प्रभावित रजौली व गोविदपुर में सुबह 7 से 4 बजे तक मतदान
– हिसुआ, नवादा व वारिसलीगंज में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान
नवादा : जिला निर्वाची पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप एक आदर्श नागरिक हैं। आपका एक वोट बेहतर राष्ट्र निर्माण में अहम किरदार निभाएगा। उन्होंने कहा कि सभी युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए 28 अक्टूबर को अपने अपने बूथ पर जाकर जरूर मतदान करें।
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित रजौली और गोविदपुर विधान सभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वहीं हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाता निर्धारित समय पर अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन जरूर करें। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। गौरतलब है कि नवादा में 28 अक्टूबर को मतदान संपन्न होना है।
26 अक्टूबर को मतदान कर्मी संबंधित डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की तैयारी है। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के 2597 बूथों पर चुनाव कराए जाएंगे।