अम्बिका मंदिर दरबार भक्तों से हुआ गुलजार, लगा भक्तों की भीड़
सारण : भारत के प्रसिद्ध माॅ दुर्गा के दर्शनीय शक्ति केन्द्रो मे एक सारण के प्रसिद्ध अम्बिका मंदिर दरबार भक्तों से हुआ गुलजार । नवरात्रि के पहले दिन से ही सैकडो भक्तों का कतार देखने को मिल रहा है।शुक्रवार को सप्तमी के पावन अवसर पर सारण जिला के अलावे अन्य जिले यथा पटना,मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सिवान आदि जिलो से हजारो भक्तों ने माॅ अम्बिका के दर्शन किये व अपनी श्रद्धा अर्पित की।प्रातः 4 बजे से ही भक्तो का कतार लगाना शुरू हो गया और जय माता दी,जय मै अम्बिका तथा जय जय दुर्गे जय जय काली के जयकारे लगने लगे।कोरोना के भय को त्याग भक्तो ने माॅ अम्बिका के दर्शन किये और अपने तथा अपने परिवार के कल्याणार्थ मत्था टेका।पूरा परिसर भक्तों से गुलजार रहा।जैसे जैसे दिन चढता गया भीड बढती गई।भक्तो ने कहा माॅ अम्बिका के शक्ति के आगे कोरोना की शक्ति कुछ भी नही है।मैया जो चाहती है वही होता है।
आमी मे हजारो लोग कर रहे है दुर्गा पाठ
नवरात्रि के अवसर पर प्रातः तीन बजे से ही दुर्गा पाठ करने वालो की भीड जुटने लगती है।बच्चे,महिलाये,बुजुर्ग सभीं श्रेणी के लोग आमी मन्दिर पर नवरात्रि कर रहें है।शनिवार को महाअष्टमी व रविवार को नवमी का होम करने व कुॅवारी भोजन कराने के बाद सोमवार विजया दशमी को पाठ करने वाले अपने नवरात्रि व्रत का पारण करेंगे।कुछ भक्त मध्दिर पर ही नव दिनो तक रहकर पाठ करने का संकल्प लिया है।65 वर्षीय गंगा इलेक्ट्रिक छपरा के दुकानदार सोनेलाल साह ने बताया की मैया अम्बिका की कृपा से हमारे सभी मनोकामना पूर्ण हुए मै यही रहकर पाठ कर रहा हूॅ ताकि आगे भी मैया की कृपा हमपर व हमारे परिवार पर बना रहे।
एक दर्जन से अधिक अखंड ज्योतियाॅ माॅ के दरबार मे जल रही है
नवरात्रि के पावन अवसर पर ईशान कोन,अग्नि कोन व वायव्य कोने मे लगभग एक दर्जन अखंड ज्योति जल रही है।ईशान कोन मे बीर बटुकेश्वर उर्फ ब्रम्हचारी जी आधा दर्जन अखंड ज्योति जलाकर दीप की रक्षा मे सदैव तैनात दिखे।यद्पि पे सालो भर अखंड ज्योति जलाये रखते है लेकिन नवरात्रि के अवसर पर विशेष ज्योति जलाते है और समस्त सनातन धर्मावलंवियो की रक्षा व मानवता के कल्याणार्थ प्रार्थना करते है और फलाहार रह माॅ अम्बिका का सेवा भी करते है।उधर नीलु तिवारी, बबलु उर्फ बिमलेश तिवारी तिवारी ,प्रेम तिवारी,लक्ष्मीश्वर तिवारी,गणेश तिवारी,जितेन्द्र उर्फ भीखम तिवारी आदि मंदिर के पूजेडीयों द्वारा भी अखंड ज्योति जलाकर पाठ व दीप रक्षा किया जा रहा है।
इनरव्हील क्लब ने कराया 200 गरीबों को भोजन
छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा ने अपने मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जंक्शन स्टेशन परिसर में क्लब के चार्टर मेम्बर स्वर्गीय आशा जैन की स्मृति में २०० गरीबों को भोजन कराया । क्लब प्रेसिडेंट वीणा सरन ने कहा कि उनकी याद में यह श्रृंखला प्रतिमाह गरीबों एवं निसहायो की सेवा में समर्पित है। इनरव्हील संस्था सेवा और भाईचारे के भाव के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। इस पुण्य कार्य में अपने सहयोगी रोटी बैंक का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए प्रेसिडेंट ने कहा कि उनके सहयोग के बिना इस विकट समय में यह संभव नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि क्लब की सभी सदस्य गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसकी जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया।
वीरेंद्र साह मुखिया ने हाथों में चुनाव चिन्ह “सेव” लेकर किया दौरा
छपरा : निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने अपने हाथों में अपना चुनाव चिन्ह “सेव” लेकर साढ़ा पंचायत, बाजार समिति, खेमाजी टोला, दालदली बाजार, न्यू बैंक कॉलोनी आदि जगहों का दौरा किया। जन सामान्य की प्रमुख समस्याओं से अवगत होते हुए लोगों के सामने छपरा के विकास की उन्होंने अपनी योजनाएं 21 वादों के साथ प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को बारी-बारी से जीताकर छपरा की सम्मानित जनता ने देख लिया है। अब एक बार मुझे भी परख कर देखे। उपलब्धियों के नाम पर किसी के पास कुछ भी नहीं है। अब वक्त आ गया है कि एक नई ऊर्जा एवं छपरा को विकास की पटरी पर लाने वाली सोच रखने वाले मेरे जैसे युवा को अपना आशीर्वाद दे। वह वादा करते हैं कि वो नेता नहीं प्रतिनिधि बनकर, शासक नहीं सेवक बनकर उनके बीच सातों दिन और 24 घंटे रहेंगे। उनके साथ यह नहीं होगा कि इतने बजे आइए तो मिलेंगे नहीं तो आपसे नहीं मिलेंगे।वो हर समय छपरा में उपलब्ध रहने पर आम जनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वोट उसी को देना चाहिए जो उनके बीच का हो, जो उनकी समस्याओं को समझ सके एवं उनके समाधान हेतु सदैव तत्पर रहे। मेरा चुनाव चिन्ह “सेव” का निशान है जो नौवें नंबर पर है। इस पर आप मतदान वाले तिथि 3 नवंबर को बटन दबाकर मुझे अपना आशीर्वाद अधिक से अधिक देने का कष्ट करें।उपस्थित लोगों ने उन्हें अपना मत देने का विश्वास व्यक्त किया। जहां जहां भी वह जा रहे हैं जोरदार तरीके से छपरा की जनता द्वारा उनका समर्थन किया जा रहा है एवं उन्हें छपरा का विधायक बनाने का भरोसा दिया जा रहा है। मौके पर उनके साथ मनोरंजन कुमार, संजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार डी ओ एल आई सी, जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, चंद्र भूषण पांडे,सोनू कुमार ,मुखिया बाबूलाल राय, किशोर साह, भारत कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुड्डू, राजन तिवारी,पंकज शाह, मनोज श्रीवास्तव, अनूप सिन्हा, चंदन प्रसाद, जाकिर हुसैन,अजय प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार, बिहारी लाल आर्य ,राज किशोर प्रसाद, सुनील कुमार मिश्रा, प्रमोद सिंह, रंजन कुमार, जालंधर कुमार, विष्णुदेव प्रसाद साह, कुंदन गुप्ता, रविंद्र राय, मोहम्मद इकबाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
सुनीता देवी ने कार्यभार संभाल, पार्षदों ने खुशी जाहिर कर किया गुलदस्ता भेंट
छपर : नये मेयर सुनीता देवी ने विधिवत पूजन के बाद अपने कार्यालय कार्यभार संभाल वही मौके पर पार्षदों ने खुशी जाहिर की तथा सामूहिक रूप से गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया वहीं मेयर ने कुर्सी संभालने के बाद अपने सभी सहयोगी पार्षदों को धन्यवाद दिया तथा नवरात्रि की शुभकामना देते हुए नगर निगम क्षेत्र में विकास सफाई जल निकासी जैसे समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और पूर्व में किए गए कार्यों का आलोचना करते हुए कार्यालयों के कार्यों में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर वासियों को एक साफ सुथरा और सुलभ मुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात बाई तथा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
एक्ट्रेस वैष्णवी ने फीता काट किया स्वचालित भोजन वितरण वाहन का उद्घाटन
छपरा : शहर मे जरूरतमन्द लोगो के लिए भोजन वितरण करते आ रही है। किसी भी परिस्थिति मे सदस्यों द्वारा भोजन का वितरण किया जाता है।संस्थापक ई. विजय राज ने कहा अब ज्यादा से ज्यादा और जरूरतमन्द लोगो के पास भोजन को पहुँचाया जा सकता है । अध्यक्षा आकृति रचना और ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी ने फीता काट स्वचालित भोजन वितरण वाहन का उद्घाटन किया।संरक्षिका कुंती देवी, दमयंती प्रसाद और संरक्षक एसडीएस कॉलेज अरुण कुमार सिंह, अरुण पुरोहित, विजय मिश्रा, रितेश रंजन जी ने सभी सदस्यो को शुभकामनाएं दिए और संगम परिवार साढ़ा ढाला चौक छपरा के स्व०सरयुग बैठा, राम इकबाल, जलेश्वर रजक, बीरेंद्र रजक, सुरेंद्र रजक और सभी सदस्य को धन्यवाद कर कहा कि इस पहल से छपरा शहर के काफी जरूरतमन्द लोगो का मदद होगा।स्वचालित वाहन के शुभारंभ पर अरुण कुमार सिंह सर द्वारा आज का भोजन प्राप्त हुआ।सचिव सुमन कुमार वर्मा,सलाहकार सुधाकर प्रसाद, निशांत गुप्ता, संतोष सिंह, विवेक सिंह,श्रीकांत जी,लड्डू जी,शशांक, रोहित रजक,विक्की रजक मौजूद रहे।
वीरेंद्र साह मुखिया ने किया पंचयत का दौरा
छपरा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ सदर प्रखंड के बरहरा महाजी पंचायत का सघन दौरा किया। उस गांव के राधेश्याम चौधरी, अजय यादव, राम निहोरा महतो, सकलदेव सिंह, दिनेश यादव, अमर नाथ ठाकुर, रघुनंदन महतो, वार्ड सदस्य शिव जन्म महतो, बद्री सिंह, अखिलेश कुमार, बुधन महाजी, विकास कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में सड़क में गड्ढा है कि गड्ढा में सड़क है, समझ में ही नहीं आता है। वर्षों से यह समस्या जस की तस है। अस्पताल की भी समस्या है।
डॉक्टरों का अभाव है। गांव में दवाइयां भी मिलनी मुश्किल है। सबसे विकट समस्या तब समझ में आती है जब प्रसव पीड़ा में महिलाएं सदर अस्पताल पहुंचने के पहले हीं या तो रास्ते में ही प्रसव पीड़ा में दम तोड़ देती हैं या सदर हॉस्पिटल छपरा पहुंचकर। निवर्तमान विधायक महोदय तथा माननीय सांसद महोदय से भी इन समस्याओं को कहा गया। लेकिन किसी ने इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।उपस्थित अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए जनसंपर्क अभियान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह ने कहा कि मुझे देखकर जहां भी मैं जा रहा हूं, लोगों का हुजूम उमर रहा है। लोग अपनी-अपनी व्यथा बेहिचक सुना रहे हैं तथा मुझे जिताने का वादा भी कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि इस बार छपरा की जनता मुझे अपना विधायक बनाना चाहती है।
मुझे हर वर्ग के लोगों का वोट सहर्ष रूप से मिल रहा है । सभी मुझे अगला विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। ताकि क्षेत्र में जो भी विकास का कार्य रुका पड़ा हुआ है, मेरे द्वारा चुनाव जीतकर उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वो जमीनी नेता है। गरीबी क्या होती है, उन्होंने बहुत नजदीक से देखा है। 10 वर्ष मुखिया रह कर भी लोगों की सेवा उन्होंने किया है और आगे भी अगर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलता है तो वह अधिसंख्य लोगों के आंखों के आंसू पोछने का अवश्य कोशिश करेंगे। उनके लिए ना कोई गैर है ना कोई और है वरन् सभी छपरावासी उनका परिवार है। वह हर धर्म, संप्रदाय ,पंथ और वर्ग से ऊपर मानवता को शुरू से मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे। उनके सहयोगियों में कन्हैया कुमार, उपेंद्र राय, मनोरंजन कुमार, कुंदन कुमार, राज किशोर सिंह, विष्णु देव साह, राजेंद्र राय, काशीनाथ प्रसाद, मोहम्मद गौस,चंदन प्रसाद, अजय सिंह, मिंटू तिवारी, मोहम्मद इकबाल, त्रिपुरारी शरण, जयचंद प्रसाद, राजकुमार साह, मुखिया उमेश राय, मुखिया सुदर्शन महतो, सरपंच दूधनाथ महतो, राम नारायण साह आदि प्रमुख हैं।
भूतपूर्व जवान सुनील राय ने कई जगहों पर चलाया जनसंपर्क अभियान
छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व भारतीय सेना के भूतपूर्व जवान सुनील राय ने छपरा शहर के सलेमपुर, मौना चौक, शिवबजार, करीमचक इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने उम्मीदवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री राय ने कहा कि यह विधानसभा की चुनाव कोई चुनाव नहीं बल्कि, छपरा के हक व अधिकार की लड़ाई हैं। वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक यहां की जनता को हक व अधिकार दिलाने में पूरी तरह विफल हैं। कोई भी सरकारी योजना का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रही हैं। गिनी – चुनी पहुंच भी रही हैं तो उसकी गुणवत्ता में बहुत सारी कमी हैं।
पिछले कई वर्षों से शहर की विकास की गति स्थिर पड़ी हुई हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या छपरा के लोगों का अधिकार नहीं हैं कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिले। पूरे छपरा शहर में ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं हैं जहां पर जलजमाव जैसी समस्या नहीं हैं। वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया हैं। चुनाव जीतने के बाद उनके दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। छपरा की जनता अब जागरूक हो चुकी हैं। झूठे आश्वाशनों व चुनावी वादों को सुन – सुनकर उब चुकी हैं। अब उन्हें नई उम्मीदों वाली आदर्श छपरा का निर्माण करने वाला विधायक चाहिए। मै छपरा की जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने में आपने आप को पूर्ण रूप से सक्षम पा रहा हूं। अगर मुझे छपरा की जनता आशीर्वाद देती हैं तो मैं अवश्य ही विकसित व समृद्ध छपरा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ली मशीनों के बारे में विशेष जानकारी
छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया तथा मौके पर प्रशिक्षण पा रहे कर्मियों से सही से प्रशिक्षण प्राप्त करने की निवेदन की जहां मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम वीवीपैट तथा अन्य तरह के मशीनों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इस दरमियान जिलाधिकारी ने जिला गर्ल्स स्कूलए राम जयपाल कॉलेजए सरण एकेडमी जैसे प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा किया। साथ ही जिलाधिकारी ने राजेंद्र कॉलेज ग्राउंड में बनाए जा रहे छपरा विधानसभा के डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को करोना जैसी महामारी को भी ध्यान में रखने हुए मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने की हिदायत दी।