Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आप्रवासी मंच गया बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालटेन की जरूरत खत्म, आज हर गरीब के घर में बिजली – पीएम मोदी

गया : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के स्टार प्रचारक द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी बिहार के गया में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है।

गया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मगही भाषा में कहा कि ‘हम ज्ञान और भूमि गया जी के प्रणाम करीत ही। यहां के हर जनता के पैर छूइत ही’ इसके बाद उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी नेताओं का अभिनंदन किया।

90 के दशक में अराजकता के दलदल में धकेल दिया गया था

इसके साथ ही मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट के बीच ये दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है, इस दशक में बिहार का पहला चुनाव है। 90 के दशक में अराजकता के दलदल में धकेल दिया गया था, यहां कई साथी हैं जो पहली बार वोट डाल रहे हैं उन्हें उस वक्त का अंदाजा नहीं है।

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के युवा आज नया बिहार बनता देख रहे हैं, पहले इसकी कल्पना नहीं की जाती थी। ये वो दौर था जब लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कमाई का पता न चल जाए।ये वो दौर था जब एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त ये पक्का नहीं रहता था कि उसी शहर पहुंचेंगे या बीच में किडनैप हो जाएंगे। ये वो दौर था जब बिजली संपन्न परिवारों के घर में होती थी, गरीब का घर दीए और ढिबरी के भरोसे रहता था।आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है।आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में एनडीए गठबंधन के द्वारा जगह जगह पर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं। यहां बोधगया में भी IIM खुला है जिस पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे।

उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर नीतीश जी की अगुवाई में यहां बेहतर तालमेल वाली सरकार बनने वाली हैं। आप भी तेजी से काम करने वाली सरकार बने इसके लिए आपका मतदान जरूर करें। आपका वोट इसलिए जरूरी है ताकि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए।