पटना : बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी मैदान में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार जनसभा कर लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही साथ सभी दलों के स्टार प्रचारक द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में उनके पार्टी सिंबल से उतरे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की जा रही है। इसी कड़ी में जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में मतदाताओं को शांत कराते नजर आए।
दरअसल नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में जदयू के स्टार प्रचारक है और इन दिनों वह बिहार के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में जाकर उनके पार्टी सिंबल से उतरे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच परसा से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के लिए मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहे हैं नीतीश कुमार मतदाताओं पर ही भड़क गए। नीतीश कुमार ने कहा कि चंद्रिका राय मेरे मित्र हमको पता नहीं है क्या बोल रहे हो तुमलोग, यहां पर ये सब हल्ला मत करो। जिसके लिए आए हो यहां पर उसका वोट बर्बाद करोगे। चंद्रिका राय जी के बारे में क्या बोल रहे हो, कुछ मालूम है बच्चे हो अभी।
वहीँ नीतीश कुमार ने राजद परिवार की बहु ऐश्वर्या राय को लेकर कहा कि उनके साथ दुर्वय्वहार हुआ है । इतनी पढ़ी लिखी महिला है, क्या व्यवहार किया। शादी में तो हमलोग भी गए हुए थे लेकिन उसके बाद जो दृश्य आया कितना बुरा लगा हमलोगों को। यह नहीं होना चाहिए। महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करना, वैसे लोगों को कुछ दिनों के लिए दिखाई नहीं देगा लेकिन भविष्य में पता चलेगा।