Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 अक्टूबर : चम्पारण की मुख्य खबरें

तीसरे चरण के चुनावी दंगल में ढाका और चिरैया विधानसभा के लिए कूदे दो दिग्गज उम्मीदवार

– पूर्व विधानसभा सभापति अवनिश सिंह चिरैया से निर्दल तो राजद ने दूसरी बार ढाका से उतारा फैसल को

चंपारण : पूर्वी चंपारण जिले के तीसरे चरण के चुनाव मे नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन चिरैया विधानसभा के चुनावी दंगल में विधानसभा शून्यकाल के सभापति सह भाजपा के पूर्व हिंदू आइकाॅन दिग्गज अवनीश कुमार सिंह के नमांकन करने के बाद क्षेत्र का राजनैतिक माहौल गर्म हो गया है। एक समय जिले मे भाजपा के सबसे दबंग चेहरा और पाँच बार ढाका एवं चिरैया के विधायक की निर्दलीय इंट्री के वाबजूद क्षेत्र की जनता मे खासा जोश देखने को आज मिला। उनके नमांकन मे विभिन्न राजनीतिक दल के साथ समाजिक कार्यकर्त्ताओ का हुजुम दिखा।

जिसमे भाजपा जदयू राजद आप और पप्पू यादव के भी समर्थक शामिल दिखे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एवं राजद के दिग्गज नेता रहे महरूम मोतिउर्रहमान के पुत्र फैसल रहमान को राजद ने दूसरी बार ढाका विधानसभा से चुनावी दंगल में उतारा है। फैसल रहमान इसके पूर्व जद यू से भी विधायक रह चुके हैं। बाद में पिछले बार जद यू से टिकट नहीं मिलने पर राजद का दामन थामा और भाजपा विधायक पवन जायसवाल को हरा कर फिर विधायक बन बैठे। जिनकी लोकप्रियता से आज भी प्रतिद्वंदी सकते में हैं। आज चिरैया एवं ढाका से अवनिश सिंह एवं फैसल के नामांकन बाद राजनीतिक माहौल और गर्म हो गई है।

भूमि विवाद को लेकर किन्नरों ने जगदीशपुर थाना पर मचाया बवाल, मामले में दो किन्नर गिरफ्तार

– जगदीशपुर थाना पर किन्नरों के पथराव से मची अफरातफरी

चंपारण : नौतन भूमि विवाद को लेकर किन्नरों ने जगदीशपुर थाना पर जमकर बवाल मचाया । जगदीशपुर के दिउलिया में राजू पासवान व बैधनाथ पासवान के बीच भूमि विवाद चल रहा है। जिसमे एक पक्ष राजू पासवान का भाई चंदन किन्नर है। जो मंगलवार को करीब एक दर्जन किन्नरों के साथ थाना पर पहुंच अपने जमीन पर बने घर उजारने का दबाब पुलिस पर देने लगे। तथा थाना द्वारा आरोपी पक्ष से मिलकर पैसे लेकर घर बनवाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने जमीनी मामला होने को लेकर सीओं से संपर्क करने की बात कही। जिसपर किन्नरों ने नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने जब इसका विरोध किया तो किन्नरों द्वारा पत्थर बाजी शुरू कर दी ।

जिसमें थाना का चौकीदार प्रभु दास की भी जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस ने बल प्रयोग पत्थर बाजी कर रहे किन्नरों को खदेड़ना शुरू की। जिसमें मोतिहारी से आई रूबी किन्नर, नन्दनी किन्नर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रामविनोद सिंह ने बताया कि इस संदर्भ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जमीनी से संबंधित मामला होने के कारण पुलिस अनुसंधान में जुटी है । तबतक एकाएक किन्नर को दुसरे पक्ष ने बुलाकर त्वरित घर हटवाने की बात कहने लगे। जिसपर किन्नरों द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जाने लगा। इसमें संलिप्त अन्य किन्नरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वच्छ मतदान संपन्न कराएं : डीएम

कर्तव्यों का पढाया पाठ, मेडिकल टीम बूथ पर रहे तैनात

मोतिहारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर संयुक्त रुप से मतदान दल, पीसीसीपी को उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया। डीएम ने कहा एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वच्छ मतदान संपन्न कराएंगे। शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। आपके कर्तव्यों और उत्तरदायित्वो मेंं किसीभी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए ।

डीएम ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करायेंगे। आदर्श आचार संहिता का पालन करें। मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी बूथ पर मेंटेन करेंगे ।सभी बूथों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल टीम, मेडीकलकीट के साथ तैनात रहेंगे । वूथ पर स्क्रीनिंग भी होगा ।वोटर को हैंड गलब्स दिए जाएंगे ।सैनिटाइजेशन का कार्य होगा । पोल समाप्ति के बाद सारण के स्ट्रांग रूम में बैलट बॉक्स जमा होगा। पोल्ड बैलट बॉक्स को पीसीसीपी , प्रजाईडिंग अफसर , और माइक्रो ऑब्जर्वर सारण के स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे ।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बायो मेडिकल वेस्ट को पीएचसी में लाकर रखेंगे।दूसरे दिन एजेंसी ले जाएगी। बूथों पर वेबकास्टिंग होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा बूथ पर 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में सेल्यूलर फोन और बाहर लेकर कोई व्यक्ति नहीं जाएंगे 5 या 5 से व्यक्ति का जमावड़ा नहीं होगा कोई भी जुलूस हथियार चाबी लेकर नहीं चलेंगे इसे सभी गश्ती दल सुनिश्चित कराएगी लगातार गतिशील रहकर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ।कल एमएलसी चुनाव होना है इसलिए क्षेत्रों का सघन गश्ती करते रहेंगे जब तक की पोल्ड बैलट बॉक्स चले न जाय। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के वावत भी आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया।

विस चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान में दर्जनों बाइक चालकों को किया जुर्माना

मोतिहारी : पीपराकोठी / प्रतिनिधि।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरे जिले में सघन वाहन वाहन जांच अभियान चलाया है। इसी क्रम में मजिस्ट्रेट राघवेंद्र त्रिवेदी, थाना अध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में जीवधारा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चला। इस दौरान मोटरसाइकिल, कार समेत सभी वाहनों की जांच की गई। ताकि चुनाव में पैसों के खेल को रोका जा सके। वहीं वाहनों के कागजातों की जांच की गई। थाना अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखना है। स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना चुनाव आयोग का मकसद है। इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के बाइक चलाने वाले दर्जनों बाइक चालकों से 5000/ रुपया जुर्माना वसूला गया है।

मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

– साइकिल व बाइक से निकाली अलग-अलग रैली

चम्पारण : आगामी 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओ को जागरूक करने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय से साईकिल व मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साईकिल रैली हाईस्कूल, हरिजन टोली, बलुआ होते हुए पुनः प्रखंड मुख्यालय पहुंची । तो वही मोटरसाइकिल रैली इस्लाम, संतपुर और खापटोला आदि गांवो का भ्रमण किया। तख्ती पर तरह तरह के स्लोगन को लिखकर मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया गया । स्लोगन मे नौतन की धरती करे पुकार, तीन नवंबर को करे मतदान । ना जाति पे, ना धर्म पे, वोट करेंगे कर्म पे। छोड़ो अपने सारे काम, सबसे पहले करो मतदान आदि नारो के साथ लोगो को जागरूक करने का काम किया। मौके पर कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर प्रखंड समनवयक प्रतीश कुमार, शिक्षा सेवक यादोलाल बैठा, शत्रुघ्न राउत, साह महमद, पन्ना लाल बैठा ,मुरत बैठा, रामफल माझी, रामसूरत माझी, राज कुमार माझी, लालबाबू माझी, ध्रुव राम, मुकेश बैठा आदि उपस्थित रहे ।

राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट